हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है तथा इसे बहुत पवित्र माना गया है, जिस भी घर में तुलसी का वास होता है तथा उनकी प्रतिदिन पूजा की जाती है उस घर में भगवान विष्णु की भी कृपा बनी रहती है। परन्तु तुलसी के पौधे को रखने के कई नियम भी होते हैं जिन्हें मानना जरुरी होता है वरना यह अशुभ होता है और देवी नाराज़ हो सकती है। आगे आप जानेंगे कि तुलसी के पास कौन सी पांच चीजें नहीं रखनी चाहिए?
तुलसी के पास कौन सी पांच चीजें नहीं रखनी चाहिए?
कूड़ेदान
भूल कर भी तुलसी के पास कूड़ेदान न रखे क्योकि तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र होता है और उसके आस पास गंदगी करना या कूड़ेदान रखना सही नहीं है। वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे के आस पास गंदगी करने से आर्थिक समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
जूते चप्पल
तुलसी के पौधे के पास में कभी जूते चप्पल नहीं उतारना चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो लक्ष्मी माता निराश हो सकती है। और घर में कंगाली आने की सम्भावना बन सकती है। जिस तरह मन्दिर आदि पवित्र जगह जूते चप्पल पहन कर नहीं जाते है उसी प्रकार तुलसी के पौधे ले पास भी जूते चप्पल नहीं रखना चाहिए।
शिवलिंग न रखें
तुलसी के पौधे के पास शिवलिंग को नहीं रखा जाता है क्योकि पूर्व जन्म में तुलसी जालंधर नाम के एक राक्षस की पत्नी थी और उनका नाम वृंदा था, और उनका पति जालंधर बहुत ही अत्याचारी था जिस कारण शिव जी ने उसका वध कर दिया था, यही कारण है कि तुलसी के पौधे के पास शिवलिंग नहीं रखा जाता है।
झाड़ू
झाड़ू का उपयोग साफ़-सफाई के लिए किया जाता है पर वास्तु के अनुसार अभी भी तुलसी के पौधे के पास झाड़ू नहीं रखना चाहिए यह अशुभ माना जाता है और इससे देवी देवता नाराज़ हो सकते हैं।
कांटे वाले पौधे
तुलसी के पौधे के आस-पास भी कोई और कांटे वाला पौधा नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के आस-पास ऐसे पौधे रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –