दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक,

Two Line Shayari In Hindi – दो लाइन हिन्दी शायरी

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

यदि आप शायरी पसंद करते हैं और दो-पंक्ति वाली शायरी खोज रहे हैं, तो हमने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ दो-पंक्ति वाली शायरीयां एकत्र की हैं। दो पंक्तियों की शायरीयां पढ़ें और बेझिझक इसे अपने व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साझा करें। यहाँ आपको दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक मिल जाएंगी।

दो लाइन हिन्दी शायरी

कोई लम्बी छोड़ी बात नहीं है, बस यही कहना चाहती हूँ
तेरे हाथों में हाथ देकर, मेह्फूस रहना चाहती हूँ..!!

हम उन में से नहीं जो पीठ पीछे बोलते हैं
हम तो हितेषी है तेरे मुँह पर बोलने वालों में से हैं!!

हिंदी शायरी दो लाइन

ऐसे भी खिलाड़ी बन कर क्या करना !
जब उसको ही न जीत पाएं !!

जब परेशानी आये किसी के साथ दिल जोड़ने मैं !
तब याद करलेना किस ने सचपायर किया था इस जूठी भरी दुनिया मैं !!

बिना वजह हम तेवर नहीं दिखाते,
मगर सही वजह पे तेवर के साथ वार भी करते हैं!!

सकूं कहाँ ढूँढे इस जहान में!
क्यूंकि लोग दिल से भी दिमाग का काम लेते हैं!!

पहले प्यार हो जाने पे नींद नहीं आती है,
और प्यार के बिछड़ जाने पे भी नींद नहीं आती है..!!!

कुछ अलग Style है मेरा जीने का
कुछ पाने के लिए में Intezar नहीं करता बल्कि उसको पाने की कोशिश करता हूँ..!!

best Two Line Shayari In Hindi
क्या टाइम चल रहा है हमारा
दुखी होकर भी हसना पड़ता है।।

खुदा से बस एक ही गुजारिश है,
आप और आपकी मुस्कान दोनों ही सलामत रहे !!

जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है,
जिसे कल कहते हैं!

उस की यादों में क्या खीचाव है!
उसको याद करते ही हवा ग़मगीन हो जाती हैं !!

कितना प्यार करता है वो मुझसे
मेरी गलत बात भी बढे प्यार से मान लेता है !!!

top Two Line Shayari In Hindi
मोहब्बत पहली दूसरी या तीसरी नहीं होती,
मोहब्बत वही है जिसके बाद कोई मोहब्बत नहीं होती।

मेरी गंभीरता को मेरा बदलाव न समझना,
वक्त पड़ने पे जुनून और पागलपन आज भी इस्तेमाल कर लेता हूं!!

बार बार क्यू पूछते हो “मुकाम” अपना कह दिया ना जिदंगी हो तुम..!!

वक्त के साथ लोग कैसे बदलते हैं,
जो लोग हमें न छोड़ने की कस्मे खाते थे,
वही लोग हमसे दुबारा न मिलने की कस्मे खाते हैं।

चूड़ियाँ में मानो जान सी आजाती है
जब ये तेरी कलाइयों पर जब ये सझती हैं !!!

ये कैसी उनकी वफ़ाएं हैं !
वो मुझसे इश्क़ तो नहीं करती, फिक्र बहुत करती है !!

दुनिया मांगती है ढेरों मुरादें उस रब्ब से,
में तो सिर्फ माँगूँ आपकी ख़ुशी उस रब्ब से !!

जब नम हवाएं चलें तो सोच लेना!
कि हम तुम्हे कितना याद करते है !!

वो कहती थी तेरे बिना मेरा समय नहीं पास होता
आज वो कैसे टाइम पास करती होगी !!

वो पूछते हैं क्या हाल है,
उन्हें क्या बताएं आपके बिना क्या हाल हो सकता है!!

वो हमें अपने दीदार देने को तैयार नहीं
मगर ये दिल उनको अपनी निगाहें मैं बसाने पे तुला है !!!

तुझे मेरी फ़िक्र नहीं मगर सारी दुनिया की फ़िक्र है ……
मुझे बस तेरी फ़िक्र है और किसी की नही …!!

उनको देखते ही नज़रों ने अपना फैसला ले लिया,
फिर दिल ने भी नज़रों का साथ दिया उनके लिए धड़कने का फैसला के लिया!!

ख़ुशी से किसी और के हो जाना, मगर उससे भी बेवफाई न करना।

जिंदगी में जो भी ख़्वाहिशें थी वो ख़्वाहिशें ही रह गयी हैं !
इस दिल में अब किसी भी तरह की हसरत ही नहीं बची है !!

हाथों की लकीरों मैं तुम हो ना हो…..
जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगे….

बदल गया वक्त, बदल गयी बातें, बदल गयी मोहब्बत
कुछ न बदला तो इन आँखों में नमी और तेरी कमी।

Shayari In Hindi
जो ज़ख़्म आप देख न पाएं
समझना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है!!

जिनके करीब जाना चाहते थे वो दूर होते चले गए!
और जो दूर थे हमसे वो करीब आ गए!!

उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी डालूं!
हमने कहा बस आपने छू लिया ये मीठी हो गयी!!

सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम मैंने,
लेकिन सच तो यह है कि खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता!

जिंदगी कैसे जीते यह पता ही नहीं था,
तुम्हारे आते ही जिंदगी जीने का सलीका आगया।

हर दिल जो प्यार करता है किसी को पाने की उम्मीद में ,
मगर हर दिल ये उम्मीद नहीं करता किसी को पाने के लिए किसी को खोना भी पड़ेगा..!!!

पहले तो डर नहीं लगता था!
मगर जब से मिले हो तुम डर गया हूँ मैँ !!

जीवन में ये तीन बातें जीवन जीने का अर्थ समझाती हैं !
भूख, पैसा और मोहब्बत!!

नींद नहीं आती है जिनकी याद में!
वहीँ हमें whatsapp पे मैसेज भेज के कहते हैं Goodnight!!

कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता,
तुम न होते न सही… ज़िक्र तुम्हारा होता!!

अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है !
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !!

किस्मत के लिए तो हम जैसे एक बच्चे का खिलौना हैं
ये हमें कभी पटकती और कभी खेलती है!!

हम दोनों की बेवकूफी से रिश्ता ख़राब हो गया,
अब दोनों एक दूसरे से दूर होके बेचैन रहने लगे हैं।

इन आंशुओं को पानी मत समझना ये भावनाएं हैं
मेरी दर्द सेहन नहीं कर पायी और बाहर आगई !!

वो चले गए मुझे कोई ग़म नहीं !
क्यूंकि उन्होंने रुकने का कोई वादा नहीं क्या था !!

थक गए हैं ये दूरियों की मोहब्बत से
कब आओगे मेरे सामने इस फोटो मैं से निकल के ..!!!

किताबों की जिंदगी से अगर निकलें तो पता चलता है की
जिंदगी में धुप में घूम कर आने पर छाँव की अहमियत !!

हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख के करते हैं,
क्यूंकि दुश्मनी का असली मजा तो अपने से ज्यादा ताकतवर दुश्मन से करने में आता है!!

किस्मत ने हमें उनसे दूर कर दिया
क्यूंकि किस्मत ने सारे मुश्किल काम हमें दे रखे हैं

दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ !
जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया !!

थक गए हैं ये दूरियों की मोहब्बत से
कब आओगे मेरे सामने इस फोटो मैं से निकल के ..!!!

रखे तू हमेशा खुश मुझे, बस यही दुआ करती हूँ
हर जनम में तेरा साथ मिले, बस यही अरदास करती हूँ..!!

तेरी तस्वीर से आज तेरा हाल पूछा, कैसे भूल गए आप हमारा प्यार पूछा
कभी कहते थे तेरे बिना रह नहीं सकेंगे, अब कैसे रह रहे हैं ये सवाल पूछा..!!

वक्त के साथ लोग कैसे बदलते हैं,
जो लोग हमें न छोड़ने की कस्मे खाते थे,
वही लोग हमसे दुबारा न मिलने की कस्मे खाते हैं।

मोहब्बत पहली दूसरी या तीसरी नहीं होती,
मोहब्बत वही है जिसके बाद कोई मोहब्बत नहीं होती।

तुझे हस्ते देख मेरा दिन चढ़ता हैं,
तेरी आँख में ना आ जाए एक भी आंसू,
बस इसी बात से दिल डरता है..!!

माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !!

Attitude 💣जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे ⚔जियों जैसे बाप का राज है..!!

कुछसही ✔तो कुछ खराब😏 कहते है, लोग हमे बिगड़ा💫 हुआ नवाब कहते है!!😎

कुत्ते भी मिलकर शेर की तरह दहाड़ नहीं सकते
बेटा हम वही है जिनका तुम कुछ उखाड़ नहीं सकते।

तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते है
हम शेर हैं, खुलेआम ठोंकते हैं।

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
छा जाते हैं रंग जब हम महफिल मे कदम रखते है.!

सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।

जँहा से तेरी 👉बादशाही 😏खत्म होंती हे ,
वहा से मेरी ☝️नवाबी शुरू 🤬होती हे….!!

बेटा, माहौल का क्या है,
साला जब चाहे तब बदल देंगे…!

तूने 👉क्या सोचा 😏डर जाऊँगा,
बेटा बाप 🤬हूँ तेरे घर तक☝️ आऊँगा..!

जिस दिन का मिल गया तू सजना, सब कुछ मिल गया सा लगता है
अब ज़िन्दगी हसीं से लगती है, सब खिला खिला सा लगता है..!!

दुःख सुख तेरे लिए सहन करते रहेंगे,
तुझे प्यार किया है और हमेशा करते रहेंगे..!!

पहले प्यार हो जाने पे नींद नहीं आती है,
और प्यार के बिछड़ जाने पे भी नींद नहीं आती है..!!!

राजनीती नहीं दिलो पर राज करने की इच्छा है
यही मेरे गुरु महाकाल की शिक्षा है।

बेटा, माहौल का क्या है,
साला जब चाहे तब बदल देंगे…!

सब करिये जनाब तबाही और तहलका
दोनों एक साथ मचाएंगे..!!

इतना Attitude मत दिखा पगली
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है.

हमसे 👉उलझना कुछ 😣ऐसा है,
जैसे बारूद💣 के ढेर पर बैठकर _चिंगारी 🔥से खेलना !

आजकल के 😏 लोग आग🔥 से नहीं
हमारे 🕺 तेवर 😎से जल रहे है.!

मुझे मेरी औकात मालुम है
बस आप अपनी मत भुलना।

कोई कुछ भी बोले मुझे
घंटा फर्क नहीं पड़ता।

दुनिया मांगती है ढेरों मुरादें उस रब्ब से,
में तो सिर्फ माँगूँ आपकी ख़ुशी उस रब्ब से !!

सुन‬ बे लोंडे 👤👥 हम से ‪‎पंगा 👊
और ‪भरी महफ़िल मे दंगा 🔫 दोनो ‪खतरनाक‬👹 है.!

वो हमें अपने दीदार देने को तैयार नहीं
मगर ये दिल उनको अपनी निगाहें मैं बसाने पे तुला है !!!

बहुत शरीफ हूं मैं हूं
जब तक कोई ऊगली ना करें.!

जँहा से तेरी 👉बादशाही 😏खत्म होंती हे ,
वहा से मेरी ☝️नवाबी शुरू 🤬होती हे….!!

ख़ुशी से किसी और के हो जाना, मगर उससे भी बेवफाई न करना।

आज कल जो कुत्ते भोंक रहे हैं
इन सबका हिसब होगा एक दिन

मरूँगा 🥊10 गिनूंगा एक, ☝️यकीन
नहीं आता ? तो ऊँगली 👊करके देख !!

बदल गया वक्त, बदल गयी बातें, बदल गयी मोहब्बत
कुछ न बदला तो इन आँखों में नमी और तेरी कमी।

कुछसही ✔तो कुछ खराब😏 कहते है, लोग हमे बिगड़ा💫 हुआ नवाब कहते है!!😎

जिन्दगी ❤️छोटी सी 😔है ॥
इसलिए घमंड 😏नहीं ❌शौक🤘🏻रखताहूँ

हम भी👉 शरीफओ☺️ में आते,
अगर कोई 👉उंगली ना 🚫करे तो !!

अगर तू न समझे दिल की बातें तो समझने की जिम्मेवारी अकेले मेरी भी नहीं,
क्यूंकि ये मोहब्बत अकेले मेरी भी नहीं।

नज़र भी न आऊं इतना दूर भी न कर,
पूरी तरह टूट जाऊं कम से कम इतना जुल्म भी न कर।

माशूका❌ नहीं हूँ जो बेफवाई 💘करूँगा,
तेज़ तलवार ⚔️हूँ सिर्फ तबाही 😤करूँगा !!

ऐसा कोई शहर 🙄नहीं जहा अपना कहर ☝️नहीं,
ऐसी कोई गली 👈नहीं जहा अपनी चली 💯नहीं।

तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते है
हम शेर हैं, खुलेआम ठोंकते हैं।

अपना तेवर थोड़ा संभाल कर रखिए “जनाब”
तकलीफ हो जाएगी अगर हम अपने पर आ गए तो !

Agar जिंदगी में शान से जीना है To थोड़ा
ATTITUDE और STYLE दिखाना Hi पड़ता है.

इन आँखों में था प्यार बड़ा, उसने कभी इन आँखों में देखा ही नहीं
इस दिल में थी तस्वीर उसकी, मैंने अपने दिल में और कुछ रखा ही नहीं..!!

वो करो जो दिल कहे
वो नहीं जो लोग कहे.!

मौत का डर उसे दिखाना
जिसे जिंदगी से मोहब्बत हो.

वक्त आने पर तुम्हे वहां से उठाएंगे
जहाँ तुम्हारा राज चलता हो !

तुम हमसे मिलना नहीं चाहते,
और हम तुमसे दूर होना नहीं चाहते।

उड़के एक रोज़ बड़ी दूर चली जाती हैं,
घर की शाख़ों पे ये चिड़ियों की तरह होती हैं

रुतबा हमेशा 💪बरकरार रहेगा 🙄उसके लिए
चाहे कर्म 🙏करना पड़े या 🤬कांड.!

जब हम निकलते है अपने तेवर में,😎
तब दुश्मन भी बोल उठते है अपने 👍फेवर में…

हर पल फ़रियाद करता हूँ तेरी खुशियों की, तेरे बिना सपना भी किसी का देखा नहीं
पता नहीं और क्या चाहती है तू, मैं तो खुशियाँ भी कुर्बान करते सोचता नहीं..!!

जिंदगी कैसे जीते यह पता ही नहीं था,
तुम्हारे आते ही जिंदगी जीने का सलीका आगया।

शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म,
अब जैसी दुनिया वैसे हम.

जहाँ 👉तुम्हारा डर खत्म😏 हो जाता है,
वहां से हमारा 🔥कहर शुरू🔫 होता है !!

कोई लम्बी छोड़ी बात नहीं है, बस यही कहना चाहती हूँ
तेरे हाथों में हाथ देकर, मेह्फूस रहना चाहती हूँ..!!

क्या बताएं तुझे हर पल तेरी ही बातें करते रहते हैं
हर पल रहता है तेरा ही इंतज़ार, हम तो खुद को भी भूले बैठे हैं..!!

जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है.।

मैं चीज़ Original, तू जाली Note है…
तेरी Body से ज़्यादा, मेरी Dp Hot है… II

न शकल पर फ़िदा हुआ था, न फिगर देख कर,
दिल से कदर की तूने, तेरे सच्चे दिल पर फ़िदा हुआ था..!!

दिल नहीं बेटा
गमंद तोड़ता हूं।

बहुत👈 से आए थे हमें गिराने,
👇 कुछ ना😎 कर पाए बीत गए _ज़माने⏲️ !!

जो ठान लिया वो कर के रहूँगा
ये मत सोच की डर के रहूँगा…!!

हर दिल जो प्यार करता है किसी को पाने की उम्मीद में ,
मगर हर दिल ये उम्मीद नहीं करता किसी को पाने के लिए किसी को खोना भी पड़ेगा..!!!

बड़ा ही सितम ढाती हैं तेरी प्यार वाली यादें मुझ पर
साये की तरह हर पल मेरे साथ चलती रहती हैं !!

खून में उबाल आज भी खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है।

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
छा जाते हैं रंग जब हम महफिल मे कदम रखते है.!

जिंदगी का उसूल
इश्क मोहब्बत फिजुल।

नफ़रत नहीं है किसी से
बस अब कोई अच्छा नहीं लगता।

हमदर्द 🙅नही बन 💗 सकते तो !!
सालो 🤼 सर दर्द 🤬भी मत 😜बनो!!

खुश रहना है तो एक बात यार करलो,
अगर नहीं मिला कोई अपने जैसा तो खुद से ही प्यार करलो।

बेटा 🎲 Game 👈 बहुत अच्छा
खेला तूने, लेकिन बंदा 🙄गलत चुन लिया 😎!!

धड़कन के भी कुछ उसूल होते हैं,
ये भी हर किसी का नाम सुनकर तेज़ नहीं होती..!!

माफ़ी गलती की होती है
धोखे की नहीं..!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment