यदि आप शायरी पसंद करते हैं और दो-पंक्ति वाली शायरी खोज रहे हैं, तो हमने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ दो-पंक्ति वाली शायरीयां एकत्र की हैं। दो पंक्तियों की शायरीयां पढ़ें और बेझिझक इसे अपने व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साझा करें। यहाँ आपको दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक मिल जाएंगी।
दो लाइन हिन्दी शायरी
कोई लम्बी छोड़ी बात नहीं है, बस यही कहना चाहती हूँ तेरे हाथों में हाथ देकर, मेह्फूस रहना चाहती हूँ..!!
हम उन में से नहीं जो पीठ पीछे बोलते हैं हम तो हितेषी है तेरे मुँह पर बोलने वालों में से हैं!!
हिंदी शायरी दो लाइन
ऐसे भी खिलाड़ी बन कर क्या करना ! जब उसको ही न जीत पाएं !!
जब परेशानी आये किसी के साथ दिल जोड़ने मैं ! तब याद करलेना किस ने सचपायर किया था इस जूठी भरी दुनिया मैं !!
बिना वजह हम तेवर नहीं दिखाते, मगर सही वजह पे तेवर के साथ वार भी करते हैं!!
सकूं कहाँ ढूँढे इस जहान में! क्यूंकि लोग दिल से भी दिमाग का काम लेते हैं!!
पहले प्यार हो जाने पे नींद नहीं आती है, और प्यार के बिछड़ जाने पे भी नींद नहीं आती है..!!!
कुछ अलग Style है मेरा जीने का कुछ पाने के लिए में Intezar नहीं करता बल्कि उसको पाने की कोशिश करता हूँ..!!
क्या टाइम चल रहा है हमारा दुखी होकर भी हसना पड़ता है।।
खुदा से बस एक ही गुजारिश है, आप और आपकी मुस्कान दोनों ही सलामत रहे !!
जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है, जिसे कल कहते हैं!
उस की यादों में क्या खीचाव है! उसको याद करते ही हवा ग़मगीन हो जाती हैं !!
कितना प्यार करता है वो मुझसे मेरी गलत बात भी बढे प्यार से मान लेता है !!!
मोहब्बत पहली दूसरी या तीसरी नहीं होती, मोहब्बत वही है जिसके बाद कोई मोहब्बत नहीं होती।
मेरी गंभीरता को मेरा बदलाव न समझना, वक्त पड़ने पे जुनून और पागलपन आज भी इस्तेमाल कर लेता हूं!!
बार बार क्यू पूछते हो “मुकाम” अपना कह दिया ना जिदंगी हो तुम..!!
वक्त के साथ लोग कैसे बदलते हैं, जो लोग हमें न छोड़ने की कस्मे खाते थे, वही लोग हमसे दुबारा न मिलने की कस्मे खाते हैं।
चूड़ियाँ में मानो जान सी आजाती है जब ये तेरी कलाइयों पर जब ये सझती हैं !!!
ये कैसी उनकी वफ़ाएं हैं ! वो मुझसे इश्क़ तो नहीं करती, फिक्र बहुत करती है !!
दुनिया मांगती है ढेरों मुरादें उस रब्ब से, में तो सिर्फ माँगूँ आपकी ख़ुशी उस रब्ब से !!
जब नम हवाएं चलें तो सोच लेना! कि हम तुम्हे कितना याद करते है !!
वो कहती थी तेरे बिना मेरा समय नहीं पास होता आज वो कैसे टाइम पास करती होगी !!
वो पूछते हैं क्या हाल है, उन्हें क्या बताएं आपके बिना क्या हाल हो सकता है!!
वो हमें अपने दीदार देने को तैयार नहीं मगर ये दिल उनको अपनी निगाहें मैं बसाने पे तुला है !!!
तुझे मेरी फ़िक्र नहीं मगर सारी दुनिया की फ़िक्र है …… मुझे बस तेरी फ़िक्र है और किसी की नही …!!
उनको देखते ही नज़रों ने अपना फैसला ले लिया, फिर दिल ने भी नज़रों का साथ दिया उनके लिए धड़कने का फैसला के लिया!!
ख़ुशी से किसी और के हो जाना, मगर उससे भी बेवफाई न करना।
जिंदगी में जो भी ख़्वाहिशें थी वो ख़्वाहिशें ही रह गयी हैं ! इस दिल में अब किसी भी तरह की हसरत ही नहीं बची है !!
हाथों की लकीरों मैं तुम हो ना हो….. जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगे….
बदल गया वक्त, बदल गयी बातें, बदल गयी मोहब्बत कुछ न बदला तो इन आँखों में नमी और तेरी कमी।
जो ज़ख़्म आप देख न पाएं समझना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है!!
जिनके करीब जाना चाहते थे वो दूर होते चले गए! और जो दूर थे हमसे वो करीब आ गए!!
उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी डालूं! हमने कहा बस आपने छू लिया ये मीठी हो गयी!!
सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम मैंने, लेकिन सच तो यह है कि खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता!
जिंदगी कैसे जीते यह पता ही नहीं था, तुम्हारे आते ही जिंदगी जीने का सलीका आगया।
हर दिल जो प्यार करता है किसी को पाने की उम्मीद में , मगर हर दिल ये उम्मीद नहीं करता किसी को पाने के लिए किसी को खोना भी पड़ेगा..!!!
पहले तो डर नहीं लगता था! मगर जब से मिले हो तुम डर गया हूँ मैँ !!
जीवन में ये तीन बातें जीवन जीने का अर्थ समझाती हैं ! भूख, पैसा और मोहब्बत!!
नींद नहीं आती है जिनकी याद में! वहीँ हमें whatsapp पे मैसेज भेज के कहते हैं Goodnight!!
कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता, तुम न होते न सही… ज़िक्र तुम्हारा होता!!
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है ! गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !!
किस्मत के लिए तो हम जैसे एक बच्चे का खिलौना हैं ये हमें कभी पटकती और कभी खेलती है!!
हम दोनों की बेवकूफी से रिश्ता ख़राब हो गया, अब दोनों एक दूसरे से दूर होके बेचैन रहने लगे हैं।
इन आंशुओं को पानी मत समझना ये भावनाएं हैं मेरी दर्द सेहन नहीं कर पायी और बाहर आगई !!
वो चले गए मुझे कोई ग़म नहीं ! क्यूंकि उन्होंने रुकने का कोई वादा नहीं क्या था !!
थक गए हैं ये दूरियों की मोहब्बत से कब आओगे मेरे सामने इस फोटो मैं से निकल के ..!!!
किताबों की जिंदगी से अगर निकलें तो पता चलता है की जिंदगी में धुप में घूम कर आने पर छाँव की अहमियत !!
हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख के करते हैं, क्यूंकि दुश्मनी का असली मजा तो अपने से ज्यादा ताकतवर दुश्मन से करने में आता है!!
किस्मत ने हमें उनसे दूर कर दिया क्यूंकि किस्मत ने सारे मुश्किल काम हमें दे रखे हैं
दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ ! जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया !!
थक गए हैं ये दूरियों की मोहब्बत से कब आओगे मेरे सामने इस फोटो मैं से निकल के ..!!!
रखे तू हमेशा खुश मुझे, बस यही दुआ करती हूँ हर जनम में तेरा साथ मिले, बस यही अरदास करती हूँ..!!
तेरी तस्वीर से आज तेरा हाल पूछा, कैसे भूल गए आप हमारा प्यार पूछा कभी कहते थे तेरे बिना रह नहीं सकेंगे, अब कैसे रह रहे हैं ये सवाल पूछा..!!
वक्त के साथ लोग कैसे बदलते हैं, जो लोग हमें न छोड़ने की कस्मे खाते थे, वही लोग हमसे दुबारा न मिलने की कस्मे खाते हैं।
मोहब्बत पहली दूसरी या तीसरी नहीं होती, मोहब्बत वही है जिसके बाद कोई मोहब्बत नहीं होती।
तुझे हस्ते देख मेरा दिन चढ़ता हैं, तेरी आँख में ना आ जाए एक भी आंसू, बस इसी बात से दिल डरता है..!!
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !!
Attitude 💣जो कल था वो आज है, जिंदगी ऐसे ⚔जियों जैसे बाप का राज है..!!
कुछसही ✔तो कुछ खराब😏 कहते है, लोग हमे बिगड़ा💫 हुआ नवाब कहते है!!😎
कुत्ते भी मिलकर शेर की तरह दहाड़ नहीं सकते बेटा हम वही है जिनका तुम कुछ उखाड़ नहीं सकते।
तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते है हम शेर हैं, खुलेआम ठोंकते हैं।
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है, छा जाते हैं रंग जब हम महफिल मे कदम रखते है.!
सोने के जेवर और हमारे तेवर लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।
जँहा से तेरी 👉बादशाही 😏खत्म होंती हे , वहा से मेरी ☝️नवाबी शुरू 🤬होती हे….!!
बेटा, माहौल का क्या है, साला जब चाहे तब बदल देंगे…!