उच्चतम निर्धारित कीमत किसे कहते हैं?

उच्चतम निर्धारित कीमत किसे कहते हैं?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

उच्चतम निर्धारित कीमत किसे कहते हैं? यह एक प्रमुख है जिसका उत्तर आपको इस लेख में मिल जाएगा।

उच्चतम निर्धारित कीमत किसे कहते हैं?

कीमत का अर्थ होता हैं जो एक उपभोक्ता द्वारा विक्रेता को किसी सुविधा या वस्तु के बदले में अदा की जाती है। पहले के समय में वस्तु विनियम होता है यानिकी वस्तु के बदले में दूसरी वस्तु दी जाती थी पर अब मुद्रा दी जाती है, जो हर देश की अलग अलग होती है जैसे भारत में रुपया, अमेरिका में डॉलर, बांग्लादेश में टाका आदि ।

उच्चतम निर्धारित कीमत क्यों जरुरी हैं?

किसी भी वस्तु की उच्चतम सीमा सरकार द्वारा निर्धारित की जा सकती है इसका अर्थ होता है कि किसी भी वस्तु की वह अधिकतम कीमत जो विक्रेता प्राप्त कर सकता है। यह उपभोक्ताओ के संरक्ष्ण के लिए निर्धरित की जाती है ताकि उनके हितों की रक्षा हो सके। उच्चतम निर्धारित कीमत उत्पाद कर्ता या सेवा प्रदाता की मनमानी को रोकने का काम करता हैं। उच्चतम कीमत का निर्धारण संकट के समय, युद्ध के समय या किसी विशिष्ट घटना के बाद आवश्यक किया जाता है, जिसमे भोजन, गैस या दवा जैसी चीज़े शामिल है।

FAQs

निम्न निर्धारित कीमत क्या है?

यह वस्तु की कम से कम कीमत का निर्धारण करने का काम करती हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment