उच्छवास में कौनसी संधि है? जानने से पहले यह जानना जरूरी होता है की हम जान ले की संधि क्या होता है? जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि आपस में मिलकर जो परिवर्तन लाते हैं उसे संधि कहते हैं। अगर इसे दूसरे शब्द में बताया जाए तो जब दो शब्द आपस में मिलकर कोई तीसरा शब्द बनाते हैं तब जो परिवर्तन होता है उसे संधि कहते हैं।
उच्छवास में कौनसी संधि है?
उच्छ्वास में व्यंजन संधि है। ‘उच्छ्वास’ का मतलब ‘ऊपर छोड़ी जाने वाली साँस’ होता है। इसका उचित संधि विच्छेद ‘उद् + श्वास’ होता है। जब संधि करते समय व्यंजन के साथ स्वर या कोई व्यंजन के मिलने से जो रूप में परिवर्तन होता है, उसे व्यंजन संधि कहते हैं। व्यंजन संधि के उदाहरण निम्नलिखित हैं :-
दिक् + गज = दिग्गज
अभी + सेक = अभिषेक
दिक् + अम्बर = दिगम्बर
जगत + ईश = जगदीश
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –