उज्जैन का पुराना नाम क्या है – Ujjain Ka Prachin Naam Kya Hai


इस लेख में आप जानेंगे कि उज्जैन का पुराना नाम क्या है (Ujjain Ka Prachin Naam Kya Hai)

उज्जैन का पुराना नाम क्या है – Ujjain Ka Prachin Naam Kya Hai

उज्जैन के कई प्राचीन नाम है जैसे अवन्तिका, उज्जयनी, कनकश्रन्गा आदि। उज्जैन शहर मध्यप्रदेश में स्थित है यह इन्दौर से मात्र 45 किलोमीटर दूर है। 12 ज्योतिर्लिंगों मेंसे एक ज्योतिर्लिंग उज्जैन में ही स्थित है इस ज्योतिर्लिंग का नाम महाकाल ज्योतिर्लिंग है। यह नगर मंदिरों के लिए तथा शिप्रा नदी के लिए प्रसिद्ध है। यहा चिन्तामन गणेश, संदीपनी आश्रम, विक्रांत भैरव काफी प्रसिद्ध जगहे हैं। यह राजा विक्रमादित्य की नगरी है, जहा कृष्ण ने संदीपनी आश्रम में विद्या ग्रहण की थी तथा महा कवि कालिदास भी उज्जैन के इतिहास में खास स्थान रखते हैं।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

उज्जैन का कुल क्षेत्रफल 157 किमी2 है तथा यहाँ की जनसंख्या 5,15,215 है (2011 के अनुसार)। यह मध्य प्रदेश का पाँचवा सबसे बड़ा शहर है। हिन्दू धर्म में यह नगर बहुत ही महत्व रखता है यहाँ कई धार्मिक कार्य किये जाते हैं।

FAQs

उज्जैन का प्राचीन नाम क्या है?

उज्जैन का प्राचीन नाम अवन्तिका, उज्जयनी है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment