अगर आप संधि के बारें में जानने में रुचि रखते हैं तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है क्योकि इसमें कुछ महत्वपूर्ण शब्द की संधि बताई गयी है और अधिक शब्दों की संधि जानने के लिए आप हमारे सर्च बार का प्रयोग कर सकते हैं। सबसे पहले यह जान लेते हैं कि संधि किसे कहते हैं। जब दो शब्द आपस में जुड़कर कोई तीसरा शब्द बनाते हैं तब जो परिवर्तन होता है उसे ही संधि कहा जाता हैं। अगर इसे दूसरे शब्दों में बताया जाए तो जब दो शब्द आपस में मिलते हैं तब पहले शब्द की अंतिम ध्वनि तथा दूसरे शब्द की पहली ध्वनि मिलकर जो परिवर्तन लाते हैं उसे ही संधि कहते हैं। आज आप इस पोस्ट में यह जानेंगे कि उज्जवल में कौनसी संधि है
उज्जवल में कौनसी संधि है?
उज्जवल में व्यंजन संधि है। एवं इसका संधि विच्छेद उत् + ज्वल है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –