वेलेंटाइन डे पर अगर आप अपने दोस्तों को या प्रेमी को वेलेंटाइन डे जोक्स भेज कर हंसाना चाहते हैं तो आपको यहाँ नीचे बहुत से मजेदार चुटकुले मिल जाएँगे जिन्हें आप कॉपी कर शेयर कर सकते हैं। इस प्यार भरे वेलेंटाइन विक को हर कपल अलग अलग तरीको से सेलिब्रेट करता हैं, कोई गिफ्ट देता है, कोई चॉकलेट देता है, गले मिल कर प्यार जताता है आदि, अगर आप मजेदार चुटकुले भेज कर इसे सेलिब्रेट करना कहते हैं तो हम आपके लिए लाते Best Valentine Jokes का Collection इसे आसानी से कॉपी कर शेयर कर सकते हैं।
वेलेंटाइन डे जोक्स : Valentine’s Day Jokes (2024)
एक दुबली पतली सी लड़की मे वैलेंटाइन से पहले एक लड़के को आई लव यू’ कहा
जाट भाई ने प्रपोजल का जवाब कुछ ऐसे दिया-
चेहरा भी तेरा खास कोई न,
हड्डियों पर तेरे मांस कोई न,
मैं प्यार तुझसे खाक करूंगा,
तेरी तो 14 फरवरी तक जीने के भी आस कोई न।

************
प्रेमी – मुझे आज तक यह समझ में नहीं आया कि लड़कियां इतना फैशन करती क्यों हैं?
प्रेमिका ने जवाब दिया- अरे बुद्धू, इतना भी नहीं जानते?
जाल जितना ज्यादा खूबसूरत होता है, पंछी उतने ज्यादा फंसते हैं ना।
************
एक दोस्त दूसरे से
यार ये 14 फरवरी को क्या है?
दूसरा- तेरे पास गर्लफ्रेंड है या बीवी?
पहला- बीवी,
दूसरा- मंगलवार है।

************
प्रेमी – क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है।
प्रेमिका – हां जरूर, क्यों नहीं ? जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं?
************
वैलेंटाइन पर मिंगल होने के मकसद से लड़के ने वकील की लड़की को छेड़ दिया तभी
वकील- कितना कमा लेते हो ?
लड़का- जी 17000 रूपये महीना
वकील- बस, अबे 15000 रूपये महीना तो मैं अपनी बेटी को पॉकेट मनी दे देता हूं।
लड़का- अंकल , उसे जोड़ कर ही तो बता रहा हूं !

************
प्रेमिका – मेरे होंठ गुलाब की पंखुड़ी जैसे हैं ना।
प्रेमी – हकलाया… हां हां !!
प्रेमिका : मेरी आंखें कमल के फूल जैसी हैं ना?
प्रेमी : हां।
प्रेमिका : मेरी आवाज कोयल जैसी है ना?
प्रेमी : हां।
प्रेमिका : मेरी चाल मोरनी जैसी है ना?
प्रेमी : हां।
प्रेमिका : ओह!! तुम कितनी अच्छी बातें करते हो।
************
देखिए प्रेमी का प्रेमिका को प्रपोज करने का अनूठा अंदाज।
एक प्रेमी ने सोचा कि प्रेमिका से विवाह का प्रस्ताव नए अंदाज में किया जाए।
एक दिन प्रेमिका से मुलाकात होने पर कहा- प्रिये, मैं स्वयं को तुम्हें भेंट करना चाहता हूं।
प्रेमिका ने बुरा-सा मुंह बनाकर कहा- मुझे घटिया तोहफे लेने की आदत नहीं हैं।

************
एक दोस्त दूसरे से- यार ये वैलेंटाइन क्या होता है?
दूसरा- हमें तो बैलन पता है जो रोज पड़ते हैं
************
अखबार पढ़ रहे प्रेमी को उसकी प्रेमिका ने पीछे से जोरदार घूंसा मारा।
अमन – क्या हुआ, लैला डार्लिंग ?
लैला- तुम्हारी शर्ट की जेब में एक कागज निकला, जिस पर मेरी (लड़की का नाम) लिखा हुआ था।
अमन – अरे नहीं लैला, तुम गलत समझ रही हो। तुम्हें याद है पिछले सप्ताह मैं ट्रेकिंग पर गया था। वहां मैंने घोड़े की सवारी की थी। मेरी उसी घोड़े का नाम है।
अगले दिन लैला ने फिर जोरदार घूंसा मारा।
अमन – अब क्या हुआ ??
लैला – तुम्हारे घोड़े का फोन आया था।
************
आकाश: यार मेरा दुख सुन
विशाल: क्या हुआ
आकाश: प्रपोज डे पर ही मेरा ब्रेक अप हो गया
विशाल: कैसे
आकाश: यार मैंने रिया की जगह प्रिया का नाम ले लिया
************
सभी महिलाओं से अनुरोध: कृपया 15 फरवरी तक अपने पतियो पर विशेष नजर रखे। नही तो “नजर हटी सौतन पटी” जनहित मे जारी!!
************
खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला…
डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है…
यह देख लड़की का प्रेमी बाला…
यह कितने की चीज़ है और कहां मिलती है।

************
संता की बीवी – सुनिए जी, रात नींद में आप मुझे गालियाँ दे रहे थे,
संता – ओ नहीं सोणिये, ये तुम्हारा वहम है,
बीवी – क्या वहम है? संता- यही कि मैं नींद में था
************
गर्लफ्रेंड – तुमने वो सामने खिड़की में जो तोता-मैना बैठे हैं, उन्हें देखा।
दोनों हर रोज यहां आते हैं। साथ-साथ बैठते हैं, चहचहाते हैं और एक हम हैं कि हमेशा लड़ते ही रहते हैं।
बॉयफ्रेंड- हां देखा है, पर तुमने एक चीज ध्यान नहीं दिया।
गर्लफ्रेंड- कौन-सी ?
बॉयफ्रेंड- यहां बैठने वाले जोड़े में तोता हररोज वही होता है, पर मैना हमेशा नई होती है।
************
कोई डोमिनोस जा रहा है कोई ओयो
हम तो घर पे ही पढ़े हैं,
क्यूंकि हम तो सिंगल हैं न भाइयों।
************
कोई तो बतादो जिसमें दुपट्टा फसे वो घडी कौनसी होती है।
हमारे लिए तो हर दिन नयी मुसीबत ही खड़ी होती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Husband Wife Jokes: जब भिखारी दे गया पत्नी को ऐसी चीज़… पति भी हुआ शॉक!
- Comedy Kahani in Hindi – लोट पोट कर देने वाली हिंदी कहानियाँ
- पति पत्नी के ये मजेदार चुटकुले पढ़कर आप भी हो जाएँगे लोटपोट