वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है, इस दिन प्रेमी जोड़े एक दुसरे को अपने प्यार का इजहार करते हैं तथा इस दिन को स्पेशल बनाने की कोशिश करते हैं जैसे साथ में घुमना, साथ में खाना खाने जाना आदि। वैलेंटाइन week की शुरुवात 7 फरवरी को रोज डे के साथ होती है इस दिन प्यार का प्रतीक माना जाने वाला गुलाब का फूल अपने प्रेमी को दिया जाता हैं तथा प्यार जताया जाता है। हर प्रेमी जोड़ा इन दिनों अपने साथी को गिफ्ट देता है और कई तरीको से उसे यह दर्शाते हैं कि वह उनके लिए कितना ख़ास है। आगे हम जानेंगे कि किस दिन कोनसा डे है – 7 फरवरी को रोज डे, 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे तथा 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। आगे आप जानेंगे कि वैलेंटाइन का हिंदी अर्थ क्या है (Valentine meaning in Hindi)।
वैलेंटाइन का हिंदी अर्थ (Valentine meaning in Hindi)
वैलेंटाइन का हिंदी में अर्थ होता है प्रेमी।
यानी कि यदि आप किसी प्रपोज करते हैं विल यू बी माय वैलेंटाइन तो वो होगा क्या आप मेरे प्रेमी बनोगे? मुझसे प्यार करोगे? या फिर एक प्रकार से आप इन्हें शादी के लिए भी इस तरीके से प्रपोज़ कर सकते हैं।
FAQs
वैलेंटाइन डे प्रतिवर्ष फरवरी महीने की 14 तारीख को मनाया जाता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2023 : Valentine Week List
- चॉकलेट डे इमेज – Happy Chocolate Day 2023 Wishes Images
- 14344 का मतलब क्या है?