क्या आप जानते हैं कि हमारा वायुमंडल एक कंबल की तरह काम करता हैं, कई ऐसे काम है जिनके कारण इसे कंबल कहा जाता है। आइयें जानें वायुमंडल एक कंबल की तरह कैसे कार्य करता है?
वायुमंडल किसे कहते हैं?
हमारी पृथ्वी का आकार गोल है और इसके चारों और हवा का एक आवरण है जिसे वायु मंडल कहा जाता है, इसमें कई तरह की गेसें पायी जाती है जो पृथ्वी को चारों और घेरे हुए है, वायुमंडल में यह गेसें अलग-अलग मात्रा में पायी जाती है जैसे – नाइट्रोजन 78 प्रतिशत, ऑक्सीजन, 21 प्रतिशत, आर्गन 0.93 प्रतिशत कार्बन डाई ऑक्साइड 0.03 होती है। इसके अलावा हमारे वायुमंडल में कई और गेसें भी है जिनका नाम कुछ इस तरह हैहाइड्रोजन, हीलियम, ओज़ोन, निऑन, जेनान अन्य।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!वायुमंडल एक कंबल की तरह कैसे कार्य करता है?
हमारे इस वायुमंडल को पृथ्वी का कंबल भी कहा जाता है क्योंकि यह वातावरण के तापमान को नियंत्रित करने का काम भी करता है, जिस तरह कंबल मौजूदा गर्मी को बाहर नहीं जाने देता हैं और वातावरण की बाहरी ठंडक को अंदर आने से रोकता है उसी प्रकार वायुमंडल भी पृथ्वी के तापमान को अचानक बढ़ने से रोकता है। इसी के कारण दिन में अचानक तापमान में वृद्धि नहीं होती है और औसत तापमान को बनाएं रखता है। वायुमंडल में ओजोन परत भी पायी जाती है जो सूर्य से आने वाली पराबेंगनी किरणों को पृथ्वी आने से रोकती है, यह पराबेंगानी किरणे मानव शरीर के लिए काफी खतरनाक होती है जो केंसर जैसी खतरनाक बीमारी का कारण बन सकती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –