इस लेख में आप वायुमंडल के बारे में जानने वाले हैं और साथ ही आप जानेंगे कि वायुमंडल का प्रमुख स्थल जो पृथ्वी के सबसे पास है वह कोनसा है?
वायुमंडल का प्रमुख स्थल जो पृथ्वी के सबसे पास है
पृथ्वी पर जीवन इसीलिए सम्भव है क्योकि यहा प्राणदायिनी वायु ऑक्सीजन मोजूद है और यहां का वातावरण जीवन के लिए अनुकूल है अन्य ग्रहों की तरह यहां ना तो ज्यादा गर्मी है न ही ज्यादा शीत। जीवन के लिए वायु की जरूरत होती है और पृथ्वी चारो और से वायुमंडल से घिरी हुई है और इस वायुमंडल में कई और प्रकार की घटनाए भी होती है इंद्रधनुष का बनना, बिजली का चमकना और कड़कना तथा उत्तर ध्रुवीय ज्योति, दक्षिण ध्रुवीय ज्योति, प्रभामंडल, किरीट, मरीचिका इत्यादि प्रकाश या विद्युत के कारण ही उत्पन्न होते हैं जो वायुमंडल की घटनाएँ है। आसान भाषा में कहे तो पृथ्वी के चारों ओर सैकड़ो किमी की मोटाई में लपेटने वाले गैसीय आवरण को वायुमण्डल कहते हैं। वायुमंडल भी कई भागो में बटा हुआ है, जिनके वायुमंडल की परते कहते हैं जो कुछ इस प्रकार है क्षोभमंडल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, ताप मंडल, बाह्यमण्डल। इसी प्रकार वायुमंडल का प्रमुख स्थल जो पृथ्वी के सबसे पास है उसका नाम क्षोभमंडल है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –