Vivo Ka Brand Ambassador Kaun Hai ?

Vivo Ka Brand Ambassador Kaun Hai?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

वीवो का नाम आजकल भारत का हर कोई व्यक्ति जानता है और आपके आस पास किसी न किसी के पास वीवो का मोबाइल मिल ही जायेगा। आज हम आपको वीवो कंपनी के बारे में बताएँगे और साथ ही साथ यह भी बताएँगे कि Vivo Ka Brand Ambassador Kaun Hai (वीवो का ब्रांड एंबेसडर कौन है) एवं ब्रांड एंबेसडर क्या होता है ?

क्या है वीवो ?

वीवो, बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के अधीन एक चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो सॉफ्टवेयर ,ऑनलाइन सेवाओं की डिज़ाइन और स्मार्ट फ़ोन्स का निर्माण करती है। 2009 में वीवो शाखा का प्रारम्भ हुआ था, 2014 के आने तक यह भारत थाईलैंड जैसे देशो में अपना व्यापार बड़ा चुकी थी जो आज भी एशिया में अपना व्यापार चला रही है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

ब्रान्ड एम्बेसडर किसे कहते हैं?

किसी भी प्रोडक्ट को जनता के सामने सही तरिके से पेश करने वाला व्यक्ति उस ब्रांड का ब्रान्ड एम्बेसडर कहलाता है। जो एक मशहूर हस्ती होता है और इस काम के लिए वह निश्चय रकम(पैसे) की मांग करता है। ब्रान्ड एम्बेसडर ऐसे व्यक्ति होते हैं जिन्हें किसी कंपनी द्वारा ब्रांड और उत्पादों के प्रचार और जागरूकता बढ़ाने के लिए लगाया जाता है।

वीवो का ब्रांड एम्बेसडर कौन है (Vivo Ka Brand Ambassador Kaun Hai) ?

Vivo Ka Brand Ambassador Kaun Hai: वीवो एक बहुत ही प्रसिद्द कंपनी है, इसीलिए उसे ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भी एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो भारत में अत्यधिक मशहूर हो, जिसकी सकारात्मक छवि हो ताकि वीवो कंपनी अपना व्यापार अच्छे से चला सके, इसीलिए वीवो ने भारत में अपने ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए विराट कोहली को चुना। विराट कोहली वीवो के ब्रांड एम्बेसडर है।

कौन है विराट कोहली ?

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर और होनहार खिलाडी है। विराट कोहली एक बल्लेबाज हैं और दायें हाथ के मध्यम गति गेंदबाज भी कर लेते है । इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान हैं। विराट कोहली के नाम भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 119 मिलियन US $ होने का अनुमान है।

List of Brand Ambassadors in India

हर सेलिब्रिटी किसी ना किसी ब्रांड का ब्रांड एम्बेसडर होता ही है। ब्रांड एम्बेसडर बनने के काफी फायदे होते है जैसे की सेलिब्रिटी चर्चा में बने रहते है लोग उन्हें भूलते नहीं है। किसी भी ब्रांड को फायदा पहुंच सकता है। ब्रांड एम्बेसडर बनने से अच्छी खासी earning भी हो जाती है। एक विकासशील देश की नीव उस देश की ब्रांडेड कम्पनिया होती है अगर सेलिब्रिटी ब्रांड एम्बेसडर बनते है तो अप्रत्यक्ष रूप से देश को ही फायदा होता है।

Brand Ambassador – Brands

  • जूही चावला – बोरोप्लस
  • श्रद्धा कपूर – Bela Casa, Power Gummies,MyGlamm,रियल मी मोबाइल,
  • सनी लियॉन – Futsal Football Franchise Kerala Cobras
  • कैटरीना कैफ टाइटन राग, लेंसकार्ट, FBB फैशन, स्पलैश, Slice,
  • डबलमिंट, ‘इमामी 7 ऑयल्स इन वन’, रीबॉक, जॉनसन टाइल्स, ट्रॉपिकाना, बर्गर पेंट्स, मेट्रो शूज, एजुकेट गर्ल्स, लक्स, चोक ऑन, स्लाइस, वीट, कल्याण ज्वेलर्स,
  • विजेंद्र सिंह – रमीबाजी डॉट कॉम.
  • करीना कपूर – इमारा, पूमा
  • संजू सैमसन – Haeal
  • साइना नेहवाल – एंकर इनोवेशन
  • सुनीता उपादरष्ठा – टच अ लाइफ फाउंडेशन
  • अमित भड़ाना – MPL (Mobile Premier League)
  • दीया मिर्जा – Lotus Organics+,भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट्,
  • नवाजुद्दीन सिद्दीकी – समाजवादी किसान बीमा योजना, HDFC ERGO
  • अजय देवगन – आरोग्य सेतु एप, लीडर बैट्रिस, विमल पान मसाला
  • सैफ अली खान – Selected Homme
  • आमिर खान – फोन पै
  • सलमान खान – रियल मी मोबाइल, भारत पै, नवरत्न तेल, पेप्सी, Dixcy Scott, चिंगारी
  • सोनू सूद – गर्गो इंटरनेशनल, एसर इंडिया, Redmi India, Royal Green Packaged Drinking Water,
  • रणबीर कपूर – Yatra.com, Cadbury Oreo, Asian Paints, Computer Maker Lenovo, Coca Cola, Philips Lighting, Lay’s
  • कैटरीना कैफ – लेंसकार्ट, Slice, FBB फैशन, स्पलैश, डबलमिंट, ‘इमामी 7 ऑयल्स इन वन’, रीबॉक, जॉनसन टाइल्स, ट्रॉपिकाना, बर्गर पेंट्स, मेट्रो शूज, कल्याण ज्वेलर्स, एजुकेट गर्ल्स, लक्स, चोक ऑन, स्लाइस, वीट।,टाइटन राग, फेविकोल, यार्डली, लिनो पेरोस बैग्स,
  • बोमन ईरानी – Circaeris Life Sciences
  • रोहित शर्मा – Dr Trust, क्रिककिंगडम (Crickingdom), ला लिगा, Notice.com, स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड OAKLEY, Glenmark Pharma, ITFL फाइनेंस,
  • श्रेयस अय्यर – , Fresca Juices
  • शेफाली शर्मा – PepsiCo
  • पीवी सिंधु -एंटी करप्शन हेल्पलाइन, बीडब्ल्यूएफ, वीजा, सीआरपीएफ, भारत की लक्ष्मी
  • हरभजन सिंह – Fun2Play
  • ऋषभ पंत – JSW Steel, Himalaya Drug Company, Noise Smart watch, The Pant Project
  • बिंदेश्वर पाठक – स्वच्छ रेल मिशन
  • करीना कपूर – इमारा, पूमा

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment