कई बार ऐसा हो जाता है आधार कार्ड बनवाते समय आपकी Date of Birth गलत हो जाती है फिर आपको भविष्य में समस्या आती है तो आइये जानते है की आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ कैसे चेंज करे।
सबसे पहले गूगल पर सर्च करे “myaadhaar uidai” फिर माय आधार पोर्टल पर जाए या सीधे https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाए।
फिर log in पर क्लिक करे जहां आपको आपका आधार नंबर और निचे दिया हुआ CAPTCHA डालना होगा।
अब आपको स्क्रीन पर बहुत सारे विकल्प दिखेंगे जिसमे आपको “अपडेट आधार ऑनलाइन” को ओपन करना होगा।
फिर एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको Date of Birth को चुनना है और अपनी सही date of birth डालना है।
अब आपको वो दस्तावेज अपलोड करना है जिसमे आपकी सही जन्मतिथि है जो आप को आधार कार्ड में रखना है।
जैसे जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड (PAN Card), मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी जन्म तिथि वाला फोटो आईडी कार्ड, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC)/ स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र (TC), जिसमें नाम और जन्म तिथि शामिल है आदि।
फिर जब आप ok पर क्लिक करेंगे तो आपको नया पेज दिखाई देगा जहां आपको आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए UIDAI को ऑनलाइन ही 50 रूपए देना होंगे।
इसके बाद एक हफ्ते के अंदर आपके आधार कार्ड में आपकी Birth of date चेंज हो जाएगी।
और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।