घर बैठे  Aadhar Card Se Loan Kaise Le? यह एप्प्स देती हैं मोबाइल पर पर्सनल लोन!

आधार कार्ड ने जीवन को वाकई सरल बना दिया है। हम घर बैठे बहुत सी चीज़ें आधार कार्ड के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं।

जैसे हम घर बैठे सिम खरीद सकते हैं, बैंक में खाता खोल सकते हैं व साथ ही साथ मोबाइल पर पर्सनल लोन भी ले सकते हैं।

घर बैठे कैसे लें मोबाइल पर  आधार कार्ड से पर्सनल लोन?

कई वित्तीय संस्थान अब मोबाइल एप्प्स के माध्यम से लोन उपलब्ध कराने लगे हैं।

मोबाइल पर लोन देने वाली कुछ पॉपुलर एप्प्स

- ZestMoney - KreditBee - Prefr - Navi - Finshell Pay

कैसे करें अप्लाई?

आपको केवल इन इनमें से किसी एप्प को मोबाइल पर डाउनलोड करना है फिर रजिस्टर करना है। उसके बाद जब आप अपना आधार,  पैन कार्ड, सेल्फी व आय का स्त्रोत डालते हैं तो यह एक ऑफर अमाउंट आपको दिखाते हैं।

कैसे करें अप्लाई?

यदि वह राशि आपको उचित लगे तो उस ऑफर अमाउंट को पाने के लिए बैंक स्टेटेमेंट अपलोड करना होता है। उसके बाद आपको एप्रूव्ड लोन अमाउंट व भुगतान की अवधि दिखाई जाती है।

आगे का प्रोसेस

जब आप अपना पसंद का समयावधि चयन कर लेते हैं तो आपको वित्तीय संस्था द्वारा वेरिफिकेशन के लिए संपर्क किया जाता है। और अप्रूवल के बाद लोन की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

नोट

1) कृपया प्ले स्टोर से अधिकृत एप्प्स को ही डाउनलोड करें। और पहले उस एप्प के रिव्यूज ध्यान से पढ़ लेवें। अन्यथा आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। 2) पर्सनल लोन उच्च ब्याज दर वाला लोन है। हो सके तो इससे बचने की कोशिश करें। 3) इन एप्प्स के माध्यम से लोन लेने से बेहतर आप पहले अपने नजदीकी बैंक में संपर्क करें। हो सकता है इनसे अच्छा ऑफर आपको मिल जाये।

और नयी जानकारियों, ज्ञान की बातों, व करंट अफेयर के लिए स्वाइप अप करें।