अपने जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे पैन कार्ड, वोटर id और ड्राइविंग लाइसेंस जरूर बनवा ले।

किस्से कहानियों की जगह बिज़नेस और सफलता से जुड़ी किताबे पड़े ।

बुरी आदतों और संगति से बचे इस उम्र में अगर आपको किसी गलत चीज़ की आदत लग गयी तो उसे छोड़ पाना बड़ा मुश्किल होता है ।

फिजूल खर्चा  बिलकुल न करें, पैसा चाहे आपका हो या माता पिता का यह बड़ा महत्व रखता है।

रिलेशनशिप के चक्कर में बाकी चीजों को इग्नोर न करें, इस उम्र में लड़का और लड़की एक दूसरे की तरफ जल्दी अट्रैक्ट हो जाते हैं। अपने भविष्य और पढ़ाई पर ध्यान दे।

कनेक्शंस बढ़ाए नए लोगो से मिले नई जगहों पर घूमे और अपनी कम्युनिकेशन स्किल बढ़ाए।

पढ़ाई के साथ साथ अच्छी सी  कोई स्किल जरूर सीखे यह आपके बहुत काम आ सकती है

व्यायाम पर भी पूरा ध्यान दे  अपने शरीर को स्वस्थ रखे संतुलित खाना खाए ।

और अधिक जानकारियाँ और लेख पड़ने के लिए Swipe up करे