आलिया भट्ट बनने वाली हैं माँ - सोशल मीडिया पर साझा की गुड न्यूज़!
आलिया भट्ट ने आज इंस्टाग्राम पर ऐसी खबर शेयर करदी जिससे न केवल रणबीर व आलिया के परिवार बल्कि फैंस के बिच भी ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है।
Credits : Instagram
आलिया ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल की एक फोटो साझा की है जिसमें रणबीर व आलिया अल्ट्रासाउंड सेशन के दौरान स्क्रीन पर देखते हुए नज़र आ रहे हैं। दोनों की ही नज़रें स्क्रीन पर झलकती ख़ुशी से हटने का नाम नहीं ले रही।
Credits : Instagram
आलिया ने कैप्शन में लिखाOur baby ….. coming soon ♾❤️✨जिसका हिंदी में मतलब है हमारा बेबी जल्दी ही आ रहा है।
अगली स्लाइड में देखिये तस्वीर
Credits : Instagram
Credits : Instagram
परिजनों, फैन्स व बॉलीवुड के अन्य सितारों ने दी बधाइयां।
आलिया के फोटो शेयर करते ही फैंस ने उसे वायरल कर दिया एवं बधाई कमैंट्स लिखे। आलिया की नन्द ने भी उन्हें बधाई दी साथ ही अन्य कलाकारों ने भी उन्हें बधाई सन्देश भेजे। ज्ञानग्रंथ भी आलिया-रणबीर को बहुत बहुत बधाई देता है।
14 अप्रैल 2022 को बंधे थे परिणय सूत्र में
Credits : Instagram
लगभग 4 साल डेट करने के बाद रणबीर आलिया ने 14 अप्रैल 2022 को पुरे रीती रिवाज़ों के साथ शादी रचाई।
और नयी जानकारियों, ज्ञान की बातों, व करंट अफेयर के लिए स्वाइप अप करें।