आइये पढ़ते हैं एंग्जायटी मीनिंग और इसके घरेलू उपायों के बारे में 

एंग्जायटी क्या है ?

एंग्जायटी एक मानसिक बिमारी है जिसमें इंसान नकारात्मक विचारो से घिरा रहता है और केवल चिंता करता रहा है की उसके साथ बुरा हुआ है या होने वाला है। 

एंग्जायटी के घरेलू उपाय 

व्यायाम करें

व्यायाम करने से चिंता और अवसाद में कमी आती है । प्रतिदिन व्यायाम करने से आपके अंदर सकारात्मकता बढाती है। 

हेल्दी फूड

हेल्दी फूड खाने से एंग्जायटी से राहत मिलती है। कीवी, सेवफल और सूखे मेवे खाना चाहिए इसने एंग्जायटी से रहत मिलती है।  

शराब और कैफीन से दूरी 

शराब और कैफीन से अल्प समय के लिए चिंता और नींद से बचा जा सकता है पर यह आगे चलकर  एंग्जायटी का कारण बन जाते है इनसे दुरी रखनी चाहिए । 

मेडिटेशन करें 

अगर आप मेडिटेशन करते है तो विपरीत परिस्तिथियों में आप चिंतित नही होते है और  एंग्जायटी नही होती है । 

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।