Asteroid Day : Asteroid का हिंदी में मतलब ( Asteroid Meaning in Hindi )
क्षुद्रग्रह (Asteroid) खगोलीय पिंड होते है जो ब्रह्माण्ड में घूमते रहते है। यह अपने आकार में ग्रहों से छोटे और उल्का पिंडों से बड़े होते हैं।
क्या आप जानते है की Asteroid को हिंदी में क्या कहते है?
Asteroid को हिंदी में क्षुद्रग्रह कहा जाता है।
Asteroid के और भी पर्यायवाची भी है जेसे तारा-रूप, ताराकार, नक्षत्र-सदृश आदि।
Asteroid Day ( क्षुद्रग्रह दिवस ) कब मनाया जाता है?
Asteroid Day ( क्षुद्रग्रह दिवस ) क्यों मनाया जाता है?
30 जून 1908 को रूस की तुंगुस्का नदी के पास क्षुद्रग्रह के कारण बहुत बड़ा नुकसान हुआ था । इस बात को ध्यान रखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने Asteroid Day मनाने की घोषणा की थी ताकि लोग, मोजुदा सरकारे भविष्य में क्षुद्रग्रह से होने वाले खतरे को लेकर जागरूक और सतर्क रहे ।