बैंक मेनेजर बनना है आपका सपना! तो जानिए बैंक मेनेजर केसे बने?
Bank Manager कैसे बने?
यदी आप किसी भी बैंक में मेनेजर बनना चाहते है तो सीधे सीधे नहीं बना जा सकता है, सबसे पहले आपको बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी बनना होगा फिर यदि आप अच्छा कार्य करते है तो आपको मेनेजर के पद के लिए चुना जाएगा।
Bank Manager बनने की प्रक्रिया
12th उत्तीर्ण करे
सबसे पहले किसी भी Board से बारहवी कि परीक्षा उत्तीर्ण करे। बैंकिंग के लिए आपका 12th में चुना गया सब्जेक्ट कोई मायने नहीं रखता है।
ग्रेजुएशन
ग्रेजुएशन कि डिग्री आपकी बैंकिंग कि तैयारी को ज्यादा प्रभावित नहीं करती है। आपके पास बस किसी भी फिल्ड कि डिग्री होना जरुरी है क्योकि बैंकिंग कि एग्जाम का परिणाम मायने रखता है।
बैंक के PO कि परीक्षा
यह परीक्षा दो चरणों में पूरी होती है पहला चरण 100 प्रश्नो का होता है फिर दुसरा चरण आता है जिसे मुख्य परीक्षा कहते है।
इंटरव्यू या PO कि ट्रेनिंग
इंटरव्यू के बाद आप PO कि पोस्ट के लिए चुन लिए जाते है पर अधिकतर राज्यों में PO के इंटरव्यू कि जगह 2 साल कि ट्रेनिंग का प्रावधान होता है।
बैंक मैनेजर का पद
यदि आप मेहनत के साथ अपना कार्य करते है तो आपको भविष्य में बैंक मैनेजर बना दिया जाता है।
और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।