Chanakya Niti: ऐसे लोगो से दोस्ती कर सकती है जीवन बर्बाद 

आचार्य चाणक्य की बातें लोगो को कड़वी जरूर लगती हैं पर हैं शत प्रतिशत सही।

और यह खास नीतियां आपका जीवन सफल बना सकती हैं।

ऐसी ही कुछ बातें चाणक्य नीति में आचार्य ने मित्रता के बारे में लिखी हैं जिन्हें जानना है बहुत जरुरी

चाणक्य के अनुसार एक सच्चा दोस्त वही है जो आपकी पीठ पीछे आपको कोई नुकसान या चोट न पहुंचाए।

यदि आपका कोई मित्र बुरे कामों में लिप्त है और आपकी पीठ पीछे कोई बुरा काम करता है तो उससे दूर रहिये।

मित्र चाहे कोई भी हो उसे अपने गहरे राज कभी न बताएं।

जब कभी आपकी मित्रता टूटती है तो सबसे पहले वह आपके इन्हीं राजों को खोलेगा।  आँख बंद करके विश्वास करना सदैव ही घातक होता है।

वही दोस्त बेहतर है जो आपकी बुराई आपके सामने करे न कि पीठ पीछे।

शादी के बाद प्यार कैसे करते हैं? दाम्पत्य जीवन को बनाए खुशहाल

पढ़ने के लिए अभी Swipe up करें