Chanakya Niti: इन बातों को भूल कर भी क्लोज फ्रेंड और सोलमेट को न बताएं
बहुत सी ऐसी बाते होती है जो हर किसी के साथ शेयर नही करना चाहिए, आइये जानते है इस बारे में चाणक्य ने क्या नीतियाँ दी है।
एकत्रित धन
धन को बचाना बहुत जरुरी है मुश्किल वक्त में धन ही सबसे अधिक काम आता है, एकत्रित धन की जानकारी कभी किसी को नही देनी चाहिए।
विवाद सम्बन्धी
यदि आपका झगड़ा अपनी पत्नी से हुआ हो तो दोस्त को और दोस्त से हुआ हो तो पत्नी को कभी नही बताना चाहिए।
अपमान की बात
यदि आपका किसी ने अपमान किया है तो आपको यह बात अपने मन में ही सिमित रखनी चाहिए।
दुःख सम्बन्धी बाते
दुःख की बाते कभी साझा नही करना चाहिए हर कोई आपका भला नही चाहता है अधिकतर लोग बस आपके मन की बातो की जानने की इच्छा रखते है।
ऐसी ही और चाणक्य नीतियाँ पढ़ने के लिए Swipe up करें।
Swipe up