अगर आप अपने बच्चे का नाम धार्मिक के साथ अनोखा भी रखना चाहते हैं तो आप इन नाम पर ध्यान दे सकते हैं।
आयांश नाम का मतलब होता है प्रकाश की पहली किरण, माता-पिता का अंश, ईश्वर का उपहार, सूर्य जैसा तेज या चमक
।
आयांश
जिसकी बोली बहुत मीठी हो या जिसकी वाणी में मधुरता हो, उसे अव्यान कहते हैं।
अव्यान
शाश्वत का अर्थ होता है सनातन। सनातन अर्थत स्वयं श्रीराम। प्रभु श्रीराम को शाश्वत नाम से जाना जाता है।
शाश्वत
अद्वितीय, अनन्य, अनूठे, कोई ऐसा जिसका कोई समकक्ष नहीं है, अप्रतिम और अतुलनीय को अद्वैत कहते हैं। भगवान राम को भी अद्वैत कहा जाता है।
अद्वैत
भगवान श्री राम को रमण भी कहा जाता है, क्योंकि उन्हें देख कर सभी का मन प्रसन्न हो जाता है।
रमण
प्रभु श्री राम माता कौशल्या के पुत्र हैं इसीलिये उन्हें कौशल्या नंदन या कौशलेय भी कहा जाता है।
कौशलेय
प्रभु श्री राम रघुकुल वंश में जन्म लेने के कारण राघव नाम से भी जाने जाते हैं।
राघव
रक्ष का अर्थ रक्षा करने वाला, राक्षसों की संख्या के कम करने अर्थात् प्रभु श्रीराम। यह नाम प्रभु श्री राम का होने के साथ आधुनिक भी है।
रक्ष
A to Z बेबी बॉय नेम लिस्ट के लिए स्वाइप अप करें।
Swipe Up