जानिए शंकर भगवान जी की 5 पुत्रियों के नाम
प्रदीप मिश्रा के अनुसार
कथा है की : भगवान शिव प्रतिदिन गंगा नदी के तट पर जाया करते थे, फिर एक दिन माता पार्वती को संदेह हुआ की भगवान प्रतिदिन मुझे छोड़ कर गंगा के तट पर क्यों जा रहे है, तो माता पार्वती ने भगवान गणेश को शिव का पीछा करने को कहा।
गणेश ने आकर माता पर्वती से कहा की पिताजी गंगा नदी पर पांच कन्याओं के साथ जल क्रीड़ा कर रहे है तभी माता पार्वती वहा पहुंची और बड़े क्रोध से भगवान से पूछा की कौन है ये स्त्रियाँ?
तभी शिव ने कहा की ये मेरी पांच पुत्रियाँ है, यह सुन कर पार्वती जी अचम्भित हो गयी और कहा की इनका जन्म कब हुआ, तभी शिव ने जवाब दिया की जब चौसर खेलते समय तूने मेरे वस्त्र लिए में जल में तप करने के लिए बैठा तप करने से शरीर से पसीना बहने लगा तब उस पसीने से पांच धाराए प्रकट हुई और उस पांच धारा से गंगा जी की गोद से मेरी यह पांच बेटियां प्रकट हुई है।
जया
1.
2.
3.
देव
4.
5.
और अधिक जानकारियां, लेख और करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे