बिना ऑर्डर किए कूरियर वाले फ्रौड में तेजी ,बचे ऐसे डिलेवरी बॉयज से

आज कल फ्रौड लोगो की संख्या काफी बड़ गयी है तथा यह केवल एक otp से ही आपके खाते में रखे सारे पैसे चुरा सकते हैं।

आज कल एक नए तरह का फ्रौड सामने आया है इसमें आपके घर एक डिलेवरी बॉय आता है और आपको पार्सल रिसीव करने के लिए कहता है, पर आपने तो कुछ आर्डर किया नही है तो आप उस आर्डर के पैसे चुकाने के लिए मना करेंगे ही

तो ऐसे में वो फ्रौड डिलेवरी बॉय आपसे आर्डर कैंसिल करने के लिए otp मांगेगा जो उसी समय उसके फ्रौड साथी द्वारा आपके नंबर पर भेज दिया जाएगा।

आर्डर कैंसल करने के लिए आप जल्दबाजी में वो otp उस डिलेवरी बॉय को देंगे जिस वजह से वो आपके अकाउंट से पैसे चुराने में सफल हो सकेगा।

याद रहे कभी भी कोई आर्डर कैंसल करने के लिए आपको otp नही बताना होता है. किसी भी कंडीशन में अनजान लोगो के साथ अपना एटीएम नंबर, otp शेयर ना करें।

नजफगढ़ में रहने वाले पंकज सिंह के साथ यह घटना हो चुकी है उन्होंने ऑर्डर कैंसल करने के लिए otp शेयर किया और उस डिलेवरी बॉय के जाते ही उनके अकाउंट से पैसे चोरी हो गये।

इसी प्रकार ठगी करने वाले कई और तरीके भी अपनाते हैं जैसे कम ब्याज पर लोन देने के लिए आपसे otp माँगा जाता है या किसी तरह के इनाम का लालच दे कर आपको ठगा जा सकता है।

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे