कोरोना के बारे में तो हर कोई जानता है इससे बचने के लिए हर किसी ने वैक्सीन भी लगवाई ही होगी और अब बूस्टर डोज़ लगवाने का समय आ गया होगा क्या आप जानते है क्या होता है बूस्टर डोज़ ? अगर नहीं तो जुड़े रहिये हमारे साथ
क्या होता है बूस्टर डोज़
कुछ वैक्सीन पुरे जीवन भर आपकी रक्षा नहीं करती है, कुछ समय के अंतराल के बाद उसके द्वारा बनाई गयी एंटीबाडी शरीर से ख़त्म होने लगती है और हमे बूस्टर डोज़ की जरूरत होती है
वैसे ही कोरोना के दोनों डोज़ लगने के बाद लगभग ६ महीने बाद उनसे बनी हुई एंटीबाडीज जो कोरोना से हमारी रक्षा करती है खत्म होने लगती है इसीलिए हमे बूस्टर डोज़ की जरूरत होती है।
फ्री बूस्टर डोज़ से जुडी जानकरियां
केंद्र सरकार ने 5 जुलाई से 75 दिन के लिए फ्री बूस्टर डोज़ अभियान चालु किया है इसी के तहत आज से देश के सरकारी केंद्रों पर सभी वयस्कों को मुफ्त बूस्टर डोज लगाई जाएगी।
फ्री बूस्टर डोज़ का यह फैसला मोदी सरकार ने प्रधानमन्त्री की अध्यक्षता में लिया था की 5 जुलाई से ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ को लेकर अगले 75 दिनों तक मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
कौन लोग लगवा सकते हैं बूस्टर डोज
कोई भी व्यस्क अपने दूसरे डोज़ को लगवाने के बाद छःमाह या २६ सप्ताह पुरे कर चुका तो वह बूस्टर डोज़ लगवा सकता है।
यदि आपको नहीं पता है की अपने दूसरा डोज़ कब लगवाया था तो आप COWIN App पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से log in कर अपने दूसरे डोज़ की जानकारी ले सकते है।
और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।