Break up के बाद पैचप के चांस बढाने के लिए इन बातो का रखे ध्यान

जल्द ही नया रिलेशन न बनाए

आपका ब्रेकअप हो गया है तो हो सकता है यह केवल गुस्से के कारण हुआ हो इसीलिए ब्रेकअप के बाद तुरंत किसी और से रिलेशन न बनाए ऐसा करने से आप के पुराने पार्टनर के वापस आने के चांस ख़त्म हो जाते है। 

अपने दोस्तों के बीच मजाक ना उड़ाए

अपने दोस्तों के बिच अपने EX का मजाक बिलकुल भी ना उडाए ऐसा करने से आपके ex को यदि पता चलता है तो वह आपसे वापस रिश्ता नही जोड़ेगा।

हर जगह से ब्लॉक ना करे

हर जगह से अपने पार्टनर को ब्लॉक करने की वजह से आप आपस में कोई बात शेयर नहीं कर पाएंगे और समझौते के सारे रास्ते बंद हो जाएँगे ।

गलत आदते ना पाले

अपने गम को काम करने के लिए कभी भी नशे का सहारा न ले यह आपकी आदत बन सकता है और आपकी सेहत खराब कर सकता है । 

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।