Business Idea : ऐसा बिज़नेस जो 12 महीने सातो दिन चलता है, कमा सकते है करोड़ो
आप अगर खेती से अच्छे कमाई करना चाहते है तो आज हम आपको खेती से जुड़ा एक ऐसा बिजनेस आईडिया बताने वाले जिससे आप लाखो नई करोड़ो रूपये कमा सकते हैं।
हम बात कर रहे है अदरक (Ginger) की खेती की जी हां आप अदरक की खेती कर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
अदरक की खेती के लिए सरकार भी मदद करती है जिससे की आपको इस खेती में अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है। अदरक की मांग को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाए है।
पुरे वर्ष आप अदरक की बिक्री कर सकते हैं जिससे की आपका व्यापार कभी बंद नहीं होगा। अदरक का उपयोग सब्जी से लेकर अचार बनाने में किया जाता आ रहा है।
अदरक की खेती बारिश के पानी पर निर्भर है। अदरक की खेती के साथ पपीता और पौधों के साथ अन्य बड़े पेड़ों को भी लगाया जा सकता है। एक हेक्टेयर में बुवाई के लिए आपको लगभग 2 से 3 क्विंटल बीज की आवश्यकता पड़ती है।
अदरक बोते समय बीज की दूरी 30-40 सेमी होनी चाहिए और पौधे से पौधे से दूरी 25 से 25 सेमी होनी चाहिए। तथ मध्य कंद को चार से पांच सेंटीमीटर की बुवाई के बाद गाय के गोबर से ढंका जाता है।
अदरक के पौधों को पूरी तरह तैयार होने में ८ महीने लगते है । अदरक की खेती में एक हेक्टेयर में 150 से 200 क्विंटल का उत्पादन सम्भव है। जिससे फायदा लगभग 7-8 लाख रुपये हो सकते हैं।
एक हेक्टेयर में आप आसानी से 25 लाख रुपये तककमा सकते हैं । अदरक बाजार में लगभग 80 रुपये प्रति किलोग्राम बिकता है। जिसकी मांग हर समय होती है।
और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे