दुश्मन को हराना है तो चाणक्य की इन बातों को याद रखें

चाणक्य ने जीवन से संबधित लगभग हर परिस्तिथि पर नीतिया साझा की है , शत्रु से बचने के सम्बन्ध में भी चाणक्य ने कई बाते कही है जो आपको जरूर पता होनी चाहिए ।

सतर्कता जरूरी

चाणक्य का कहना है की हर किसी के शत्रु होते है उन्हें कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए वरना वे आपको नुकसान पंहुचा सकते है।

बुरी संगत से बचें

  जिनकी बुरी संगत होती है उनके शत्रु भी अधिक होते है और यदि आपकी बुरी संगत है तो शत्रु भी आपको मारने में हिचकिचाता नहीं है ।

अपने दुश्मन की रखें पूरी जानकारी

शत्रु के  बारे में जितनी हो सके जानकारी इकट्ठा करनी चाहिए ताकि उसकी शक्ति का पता हमे रहे और हम उसे आसानी से पराजित कर सके ।

वाणी पर संयम रखें

व्यक्ति को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए। आपकी कठोर वाणी आपके मित्रों और प्रियजनों को भी आपका शत्रु बना सकती है। इसी बात का फायदा आपके शत्रु उठा सकते हैं।

और अधिक लेख, जानकारियाँ और करंट अफेयर्स पढने के लिए Swipe Up करे