पत्नी का धेर्यवान होना बहुत जरुरी है क्योकि धेर्य से ही वह घर परिवार और आपके साथ अच्छे से रह पाएगी । एक धेर्यवान पत्नी आपको समस्याओ के समय में उचित निवारण देने में भी सक्षम होती है ।
एक संस्कारी पत्नी न केवल समाज में आपकी अच्छी छवि बनाती है बल्कि आपकी सफलता का कारण भी बनती है ।
शिक्षा एक ऐसी चीज है जो बहुत ही आवश्यक है अगर आपकी पत्नी शिक्षित है तो वह आपको और आपके परिवार को अच्छे से समझेगी ,बहुत सी जगहों के काम स्वयं ही निपटने में सक्षम रहेगी और विपरीत परिस्तिथि में आपका अच्छे से साथ दे सकेगी ।
यदि पत्नी समझदार है उसे यह सब पता है की कितना बोलना कब बोलना है किस परिस्तिथि में क्या करना है तो आपके जीवन की किस्मत जाग उठेगी ।