Chanakya Niti : इन चार तरह के लोगो से दूर रहने में ही है भलाई

आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको इन चार लोगो से दूर रहना चाहिए या इन्हें त्याग देना चाहिए, वरना यह आपके जीवन को नर्क बना सकते हैं।

प्दुष्टाभार्या शठं मित्रं भृत्यश्चोत्तरदायकः। ससर्पे च गृहे वासो मृत्युरेव नः संशयः ।।

झूठा मित्र

जो मित्र आपके बुरे समय में आपसे झूठ बोल कर आपका साथ छोड़ दे ऐसे मित्र से मित्रता छोड़ देने में ही भलाई हैं क्योकि ऐसा दोस्त आपके साथ कदम कदम पर धोका कर सकता हैं।

दुष्ट पत्नी

जब पत्नी आपके साथ विश्वासघात करने लगे तो उसे त्याग देने में ही भलाई है वरना यह आपके जीवन को नरक बना सकते हैं।

धौकेबाज नौकर

अगर आपका नौकर आपकी बात नही मानता है और आपके साथ ही धौका करने की कोशिश करता है तो इसे उसी समय निकाल देना चाहिए, वरना वह आपका बहुत कुछ बिगाड़ सकता हैं।

सर्पो के बीच

सर्प कभी भी आपको नुकसां पहुचा सकते हैं इसीलिए उनके साथ रहने का विचार कभी भी मन में नही लाना चाहिए।

ऐसी ही और चाणक्य नीतियों को पढ़ने के लिए Swipe up करें