Chanakya Niti: संकट आने से पहले देते हैं संकेत

तुलसी का अचानक सूखना

तुलसी का सुखना अच्छा संकेत नहीं होता है, हिन्दू धर्म में तुलसी की बहुत मान्यता है ऐसा भी कहा जाता है तुलसी घर के दुखो हो हर लेती है इसलिए यदि तुलसी सूखती है तो यह अच्छे संकेत नहीं है।  

शीशे का टूटना

शीशे का टूटना यह दर्शाता है की कुछ बुरा होने वाला है, यदि आपके घर में काँच टूटता है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है ।

पूजा पाठ ना होना

किसी भी कारण घर में पूजा पाठ नहीं हो पा रही है तो यह अच्छे संकेत नहीं है, ईसा होना यह दर्शाता है की कुछ अशुभ हो सकता है सतर्क हो जाए।  

घर में क्लेश रहना

यदि घर में हर समय क्लेश रहता है तो यह बिलकुल भी सही नहीं है ऐसा होने पर आपको सतर्क हो जाना चाहिए।

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।