Chanakya Niti :  यह बातें गुप्त रखो नहीं तो हो जायेगा बड़ा अपमान!

चाणक्य संसार में अब तक हुए सर्वश्रेष्ठ विद्वानों में से एक हैं।

इनके द्वारा कहा गया एक-एक नीति आज की समस्याओं का भी समाधान करने में सक्षम है।

चाणक्य नीति के अनुसार आपको इन बातों को गुप्त रखना चाहिए अन्यथा नुकसान या अपमान सहना पड़ सकता है।

पति-पत्नी के बीच की बातें

चाहे वह झगड़ा हो या दाम्पत्य जीवन की कोई और बात, इसे कभी किसी के सामने न लाएं।

कार्य से सम्बंधित योजना

अपने कार्य से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातें गुप्त ही रखना चाहिए। यदि किसी के सामने यह आती है तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

पारिवारिक गोपनीय बातें 

हर परिवार के अपने किस्से व गोपनीय बातें होती हैं। इनका जिक्र यदि आप किसी के सामने करते हैं तो पारिवारिक रिश्तों में दरार आ सकती है या बहुत बड़ी हानि उठानी पड़ सकती है।

कहीं पर हुआ आपका अपमान

यदि आपका कहीं पर अपमान हुआ है तो उसे अपने तक ही सिमित रखिये। यदि आप ये किसी अन्य को बताते हैं तो आपको उपहास का पात्र बनना पड़ सकता है।

नीतिशास्त्र की इन बातों को आप गांठ बांध कर रख लीजिये और कभी भी इनका जिक्र किसी के सामने नहीं कीजियेगा।

अन्य ज्ञानवर्धक बातें जानने के लिए  Swipe up करें