Chanakya Niti: सेहत और धन के बारे में आचार्य चाणक्य की खास बातें

सेहत के विषय में बताई हैं ये बातें

चाणक्य कहते है की सेहत से बड़ा कोई धन नही है यदि आपको किसी भी प्रकार के सेहत सम्बन्धी विकार है तो आप बहुत से काम करने से वंछित रह जाएँगे । 

सेहतमंद खाना ही अच्छी सेहत का राज है, हमें हमेशा सेहतमंद खाना ही खाना चाहिए । 

चाणक्य कहते है की शरीर की मालिश करना बहुत जरुरी है  इसीलिए हमें हफ्ते में एक बार मालिश जरुर करना चाहिए । 

धन के विषय में

चाणक्य का कहना है की धन जीवन व्यापन करने के लिए बहुत ही जरुरी है इस बात को कभी नकारा नही जा सकता है। 

अपनों के चरित्र की पहचान जब होती है तब आपके पास धन की कमी हो तभी पता चलता है की वह आपका कितना भला बुरा चाहते हैं । 

 चाणक्य के अनुसार धन की बचत करना बहुत जरुरी है उनका कहना है कुबेर भी यदि आय से अधिक व्यय करेंगे तो वह भी निर्धन हो जाएँगे । 

चाणक्य नीति की सबसे महत्वपूर्ण 10 बातें अभी Swipe up करके पढ़िए