चार धाम कौन कौन से हैं?
बद्रीनाथ मंदिर उत्तराखण्ड के चमोली जनपद में स्तिथ है। यह भगवान विष्णु का मंदिर है जो अलकनन्दा नदी के तट पर है। बद्रीनाथ क्षेत्र भिन्न-भिन्न समय में अलग नामों से जाना जाता रहा है। ऐसा भी कहा जाता है की आठवीं शताब्दी तक एक बौद्ध मठ था, जिसे आदि शंकराचार्य ने एक हिन्दू मन्दिर में परिवर्तित कर दिया।
यह नगरी गुजरात के पश्चिम में समुन्द्र के किनारे पर बसी है जिसे भगवान कॄष्ण ने बसाया था। ऐसा भी माना जाता है कि मथुरा छोड़ने के बाद भगवान श्रीकृष्ण ने द्वारका में एक नया नगर बसाया.था इसका प्राचीन नाम कुशस्थली था।
जगन्नाथ मन्दिर कृष्ण का मंदिर है यह भारत के ओडिशा राज्य के तटवर्ती शहर पुरी में स्थित है। जगन्नाथ शब्द का मतलब होता है की जगत के स्वामी । रथ यात्रा, जो आषाढ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को, तदनुसार यहां के सर्वाधिक महत्व वाले त्यौहार है,जो जून या जुलाई माह में आयोजित होते है।
रामेश्वरम तीर्थ तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित है। यहां भगवान शिव का बारहवा ज्योतोर्लिंग है। रामेश्वर में भगवान राम ने तपस्या करके शिवलिंग स्थापित किया था इसलिए इसे रामेश्वरम कहते है