जानियें घर से छिपकली भगाने के असरदार तरीके

घर में छिपकली का दिखना एक आम बात है पर यदि रोज रोज छिपकली आपको परेशान कर रही है तो आप इन तरीको से उसे आसानी से आपके घर से भगा सकते हैं।

अंडे के छिलके

छिपकली अंडो के छिलको के करीब नही आती है और उस स्थान को छोड़ देती है जहां अंडे के छिलके दिखाई देते हैं।

काली मिर्च का स्प्रे

काली मिर्च का स्प्रे आप घर पर ही बना सकते हैं, आपको एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ काली मिर्च मिलाना है फिर उसे छिपकली पर स्प्रे करना है जिससे छिपकली को जलन महसूस होगी और यह कभी भी घर में दिखाई नही देगी।

नेफथलीन की गोलियां

नेफथलीन की गोलियां कीड़ो और छिपकली को भगाने में इस्तेमाल की जाती है, इन्हें पालतू जानवर और बच्चो की पहुच से दूर रखना चाहिए। और इन्हें ऊंचाई पर जैसे अलमारी आदि पर रखने से छिपकली नही आती है।

मोर का पंख

घर में मोर का पंख रखने से छिपकली को घर में आने से रोका जा सकता है, छिपकली मोर के पंख डरती है और उस घर में नही आती है जहां मोर का पंख होता है।

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे