सीआईएफ (CIF) नंबर क्या होता है व इसे कैसे पता करें?
सीआईएफ (CIF) नंबर क्या होता है?
सीआईएफ (CIF) का फुल फॉर्म Customer Identification Number और हिंदी में “ग्राहक पहचान संख्या” कहा जाता है।
सीआईएफ (CIF) नंबर का इस्तमाल इसलिए किया जाता है क्योकि बैंक में एक नाम के कई लोग हो सकते है इसलिए सभी को अलग अलग सीआईएफ (CIF) नंबर दिया जाता है जिसकी मदद से अगर उस कस्टमर की कोई जानकारी निकालनी है तो आसानी से निकाली जा सके।
सीआईएफ (CIF) नंबर कैसे पता करें?
सीआईएफ (CIF) नंबर पता करने के चार तरिकेPassbook की मदद सेInternet banking के माध्यम सेBank Branch में जाकरCustomer Care में फ़ोन करके
Passbook की मदद से
पासबुक के पहले पन्ने पर जहां आपके अकाउंट नंबर के साथ आपका नाम लिखा होता है वही सीआईएफ (CIF) नंबर भी लिखा होता है।
Internet banking के माध्यम से
एसबीआई की इन्टरनेट बैंकिंग ओपन करे फिर अपने नेट बैंकिंग को लॉग इन करें। नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद, Profile >> My Account & Profile पर जाए । फिर Select your Segment पर क्लिक करें, आपको अपने एसबीआई (SBI) बैंक का सीआईएफ नंबर दिखाई देगा।
Bank Branch में जाकरBank Branch में जाकर अपने अकॉउंट से संबंधी कुछ जानकारी दे कर आप बैंक कर्मचारी द्वारा सीआईएफ (CIF) नंबर पता कर सकते है।
Customer Care में फ़ोन करके
Customer Care में फ़ोन करके आप अपना CIF नंबर पता कर सकते है बस आपको उन्हें कुछ जानकारी देनी होंगी और अपना वेरिफिकेशन देना होगा।
और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।