दही खाना अधिकतर लोगो को पसंद होता है , दही से बहुत सी खाने की चीजें भी बनती है और दही स्वाद में अच्छा भी लगता है।
दही diabetes से राहत दिलाने में मदद करता है । दही के सेवन से diabetes से ग्रसित मरीज को कुछ राहत मिलती है।
दही में कैल्शियम भी भरपूर मात्रा में होता है इसलिए यह दांत और हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है ।
दही से ज्यादा नुकसान तो नही है पर रात के समय दही नही खाना चाहिए इससे खांसी, गले में दर्द, जुकाम आदि हो सकते हैं।
और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।