कौन है दया बेन ?

सब टीवी पर आने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का मुख्य किरदार है दया बेन जिसे दिशा वकानी ने निभाया है।    दिशा वकानी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2004 में लोकप्रिय टीवी शो 'खिचड़ी' से की थी।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. शो में दयाबेन का किरदार निभा रही एक्ट्रेस दिशा वकानी दूसरी बार मां बन गई हैं।

दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो दूसरी बार मामा बनकर काफी खुश हैं।

दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी भी इस शो काम करते है वह शो में भी दिशा वकानी के भाई का ही किरदार निभा रहे है , जिसका नाम सुंदर है ।

दिशा ने क्यों छोड़ा था शो?

रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा के शो छोड़ने की वजह शूट की टाइमिंग थी। जिसके लिए उनके पति ने मेकर्स से कहा था कि दिशा महीने में केवल 15 दिन काम पर आएगी और वो भी दिन के 4 घंटे। उनकी ये मांग शो के मेकर्स ने नहीं मानी थी, जिसके कारण दिशा को शो छोड़ना पड़ा था।

हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी जी ने ये कन्फर्म किया कि दयाबेन शो में जल्द लौट सकती हैं। वो दिशा वकानी को शो में वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि दिशा अब भी परिवार का हिस्सा हैं।

क्या तारक मेहता भी छोड़ेंगे शो?

खबर है कि तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा भी शो छोड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि शैलेश ने पिछले एक महीने से अधिक समय से शूटिंग बंद कर दी है।

अधिक जानकारियों के लिए Swipe up करे