Doctor बनने के लिए आपको मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना होता है यदि मेडिकल कॉलेज सरकारी है तो यहा की फीस 15,000 से लेकर एक लाख सालाना हो सकती है। सबसे कम फीस AIIMS की है जो लगभग 1600 रुपए सालाना होती और प्राइवेट काॅलेज की फीस 5 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक हो सकती है।
विस्तार से जानते है की डाॅक्टर बनने के लिए क्या करना होगा
यदि आपको भविष्य में डॉक्टर बनना है तो आपको दसवीं पास करने के बाद फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी सब्जेक्ट लेना होगा ।
और इन दो साल में NEET की एग्जाम की तेयारी भी करे फिर 12TH बाद NEET की एग्जाम क्वालीफाई करनी होती है ।
NEET में 720 नंबर का पेपर होता है जनरल कैटेगरी के लिए कम से कम 550-600, ओबीसी के लिए 500-600 और एससी/एसटी के लिए 450 से ज्यादा नंबर लाने होते हैं तब जा कर एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन की सम्भवना रहती है ।
फिर आपको फाइनल इयर के बाद Intership करना होती है जिसके बाद आप मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करें फिर प्राइवेट प्रेक्टिस या जॉब की तैयारी प्रारम्भ कर सकते है ।