कभी न करें दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल, इससे बढ़ती है परेशानी!!
पेन
कई बार हम किसी से पेन उधार लेते है लिखने के लिए मगर कही बार हम उससे लौटना भूल जाते है। ये आपके लिए हानिकारक और अपमानजनक साबित हो सकता है।
घड़ी
हाथों में पहनी जाने वाली घडी भी मनुष्य पर अच्छी-बुरी एनर्जी डालती है। दूसरों की घडी पहनने पर मनुष्य के कामों में असफलता और आर्थिक हो सकता है।
रुमाल
ऐसा कहा जाता है कि किसी और का रुलाम इस्तेमाल करने से लड़ाई होती है। इसके अलावा जो इंसान रुमाल का इस्तेमाल कर रहा है उसे धन की हानि होती है ।
कपड़े
किसी दूसरे के कपडे मांग कर पहनने से नकारत्मकता बढ़ती है , इसलिए कभी भी किसी से कपड़े मांग कर न पहने ।
और अधिक लेख और जानकारियों को पड़ने के लिए अभी Swipe up करे। ।
Swipe up