बार बार मुँह सुखना कुछ बीमारियों का संकेत भी होता है। न करे नज़रअंदाज़
अगर आपका मुँह बार बार सूखता है तो आपको खाना खाने में समस्या हो सकती है, साथ ही मुँह का स्वाद फीका फीका भी लग सकता है।
अगर आपका मुँह बार बार सूखता है तो इसे आपको बिलकुल भी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए यह किसी गंभीर बीमारी के लक्षण भी हो सकते है ।
गला सुखना किन-किन बीमारियों का लक्षण है ?
इस बीमारी के लक्षणों में याददाश्त की कमी हो जाती है , निर्णय न ले पाना, बोलने में दिक्कत आना आदि शामिल हैं।
अल्ज़ाइमर
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो आजीवन रहती है । यह एक मेटाबॉलिक डिसॉर्डर है, जिसमें मरीज़ के शरीर के रक्त में ग्लूकोज़ का स्तर बहुत अधिक होता है। इसके प्रमुख लक्षण बहुत अधिक प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, थकान, चिड़चिड़ापन आदि है ।
डायबिटीज
HIV एक प्रकार का वायरस होता है जो एक प्रकार की बीमारी है जिसमें व्यक्ति के शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र कमज़ोर हो जाता है।
HIV
पक्षाघात (स्ट्रोक) तब लगता है जब अचानक मस्तिष्क के किसी हिस्से मे रक्त की आपूर्ति रुक जाए या मस्तिष्क की कोई रक्त वाहिका फट जाती है और मस्तिष्क की कोशिकाओं के आस-पास की जगह में खून भरने लगता है ।
पक्षाघात (स्ट्रोक)
हाई ब्लड प्रेशर एक खतरनाक बीमारी है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें धमनियों में रक्त का दबाव बढ़ जाता है और इसके कारण रक्त की धमनियों में रक्त का प्रवाह बनाए रखने के लिए हृदय को अधिक काम करने की जरूरत पड़ती है। विशेषज्ञ कहते हैं कि हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा पड़ने की बड़ी वजह हाइपरटेंशन ही होती है।
हाई ब्लड प्रेशर
और अधिक लेख, जानकारियाँ और करंट अफेयर्स पढ़नेके लिए Swipe Up करे