एलन मस्क की कुछ रोचक बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे!

Elon Musk एक दिन में 12 घंटे से भी अधिक समय किताबे पढ़ने में बिताते हैं, और जब वो कॉलेज में थे, तो वे अपने एक दिन के खाने पर केवल 1 $ से भी कम ख़र्च करते थे।

Elon musk की तीन शादियां हो चुकी है वे और तीनो पत्नियों से उनका डिवोर्स भी हो चूका है , यह शादिया इन्होने एक की बाद एक की थी। वे फिलहाल किसी सिंगर को डेट कर रहे है।

जब एलन मस्क  मात्र 15 साल की उम्र के थे तब उन्हें कुछ बच्चों ने बहुत बुरी तरह पीटा दिया था जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती रहना पड़ा जिसके बाद उन्होंने मार्शल की प्रैक्टिस की थी । और वह आज भी मार्शल आर्ट का अभ्यास करते रहते हैं।

एलन मस्क ने एक समय अपने दोस्त के घर को रेंट पे रखा था, और हर वीकेंड की शाम वे उस घर को अपने कॉलेज के दोस्तों के लिए नाईटक्लब के रूप में बदल देते थे। जिसके लिए एंट्री फीस 5 $ होती थी।

उनके पिता Errol musk एक प्रसिद्ध इंजीनियर और पायलट थे. उनकी माता जी Maye Musk मॉडल के साथ-साथ एक Dietician भी हैं. , इनकी पहली पत्नी जिनसे उनका डाइवोर्स हो चूका है Justin Musk वो एक लेखिका थी.

एलन मस्क ने जब Space X नाम से कंपनी की शुरवात की तब उन्होंने 3 बार राकेट लांच किए लेकिन तीनो बार वो असफल रहे और फिर उन्होंने सारी जमा पूंजी लगाकर चौथी बार फिर से एक बार प्रयास किया और इस बार वो सफल रहे। Space X एकमात्र ऐसे एजेंसी है जिसका राकेट अंतिरक्ष में जाकर पृथ्वी पर वापिस आ सकता है।

मस्क ने हॉलीवुड कलाकार टोनी स्टार्क (आयरन मैन) के लिए बड़ी मात्रा में प्रेरणा प्रदान की है । आयरन मैन 2 के कुछ हिस्सों को स्पेसएक्स के अंदर और बाहर फिल्माया गया था।

आपको जानकर हैरानी होगी की एलन मस्क सिर्फ किताब पढ़कर रॉकेट साइंटिस्ट बन गए। उनके पास इसकी कोई डिग्री नहीं है।

और अधिक लेख, जानकारियाँ और करंट अफेयर्स पढने के लिए Swipe Up करे