क्या आप जानते है एलोवेरा के ये गजब फायदे

एलोवेरा औषधीय गुण से भरा हुआ एक छोटा सा पौधा है जिसका उपयोग में लाया जाने वाला भाग गुदेदार और रसीला होता है।

सबसे पहले आपको एलोवेरा के पौधे का जूस निकालना है। फिर एलोवेरा के जूस के साथ सेंधा नमक मिलाना है उसे राख बना ले, तथा  रात को सुबह शाम पांच 5 - 5 ग्राम मुनक्का के साथ सेवन करें इससे आपको सर्दी जुकाम में जल्दी आराम मिलेगा।

खांसी जुकाम में फायदेमंद

एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए। एलोवेरा का जेल निकालकर पीने से कब्ज से छुटकारा मिल सकता है।

कब्ज में फायदेमंद

 आंखों के लिए आप एलोवेरा के गुदे को निकले फिर उसमे थोड़ी सी हल्दी डाल  कर गर्म कर ले, फिर इसे आंखों पर बांध ले इससे आपके आंखों पर होने वाली लालिमा और आंखों में होने वाली सूजन को कम करा जा सकता है।

आंखों के लिए फायदेमंद

 एलोवेरा जेल और पपीते के  पेस्ट को मिलाकर आप अपने चेहरे पर लगाने से मुहांसों से छुटकारा मिल जाएगा ।

मुहांसों के लिए फायदेमंद

एलोवेरा का पौधा हर किसी के घर में होना चाहिए । चोट पर एलोवेरा लगाएं, जब एलोवेरा सूखता है तो वो घाव को बंद कर देता है और इसे बैक्टीरिया से मुक्त रखता है।

चोट लगने पर फायदेमंद

एलोवेरा मुँह के छाले को ठीक करता है:यदि इसे मूह के छालो पर दिन में कई बार लगाया जाए तो यह  चिकित्सा प्रक्रिया को गति देने में मदद करता है।

मुँह के छालो से आराम दिलाए

मधुमेह के इलाज में मदद करता है   एलोवेरा रक्त शर्करा के स्तर को कम करने के लिए जाना जाता है। इसमें ग्लूकोमान्स मौजूद हैं जो रक्त शर्करा के स्तर को कम करता है।

मधुमेह के इलाज में मदद

और अधिक लेख, जानकारियाँ और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe Up करे