सबसे पहले आपको एलोवेरा के पौधे का जूस निकालना है। फिर एलोवेरा के जूस के साथ सेंधा नमक मिलाना है उसे राख बना ले, तथा रात को सुबह शाम पांच 5 - 5 ग्राम मुनक्का के साथ सेवन करें इससे आपको सर्दी जुकाम में जल्दी आराम मिलेगा।
एलोवेरा मुँह के छाले को ठीक करता है:यदि इसे मूह के छालो पर दिन में कई बार लगाया जाए तो यह चिकित्सा प्रक्रिया को गति देने में मदद करता है।