Email Address Kya Hota Hai Ise Kaise Banate Hain?
Email Address Kya Hota Hai?
Email एक तरह का डिजिटल डाक होता है यानिकि यहां कागज और डाकिया की जरूरत नहीं है यहां केवल डिवाइस और इंटरनेट की जरूरत होती है। यहां बस एक क्लिक से ही आप सन्देश भेज सकते है।
इसे भेजने के लिए भेजने वाले और प्राप्तकर्ता दोनों के पास Email address होना चाहिए।
Email Address Kya Hota Hai?
जब हम ईमेल भेजते है तो सबसे पहले तो हमे किसी Email Service Provider Site पर स्वयं का Email address बनाना होगा। फिर आपको उसका email address डालना होता है जिसे आप email भेजना चाहते हैं।
Email Address Kya Hota Hai?
Email Address Kaise Banate Hain?
आप बहुत सी sites पर Email address बना सकते है जैसे की Gmail, Yahoo, Outlook, Yandex आदि।
Email Address Kaise Banate Hain?
सबसे ज्यादा Gmail का ही प्रयोग किया जाता है आपको भी Gmail पर ही अकाउंट बनाना चाहिए सर्वपर्थम Gmail सर्च करे और उसे ओपन कर ले।
Email Address Kaise Banate Hain?
फिर अब आपको create an account दिखाई देगा उस पर टेप करे। फिर आपको जानकारी भरने के लिए कहा जाएगा जैसे – first name, last name, email का username और password.
Email Address Kaise Banate Hain?
अब अपना नंबर डाले और NEXT पर TAP कर दे, फिर आपके द्वारा डाले गए नंबर पर एक otp प्राप्त होगा फिर वापस अपना browser ओपन करे और वहा अपना otp डाल दे ।
Email Address Kaise Banate Hain?
वेरीफाई पर TAP कर दे इसके बाद privacy policy को पढ़ ले और I Agree पर tap कर दे आपका Email एड्रेस बन कर तैयार हो जाएगा।