क्या प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत हो सकता है?

पहली प्रेगनेंसी का समय जब आता है तब महिला एक अलग ही अनुभव करती है।  उसके मन में माँ बनने की एक ख़ुशी अलग ही छलकती है।

क्या प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत हो सकता है?

टेस्ट किट कंपनियां प्रेगनेंसी टेस्ट किट के 99% एक्यूरेट होने का दावा करती हैं मतलब 1% चांस फिर भी हैं की टेस्ट किट गलत हो सकता है।

प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट गलत आने की आशंका होने पर क्या करें?

आपको किसी चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिए वही आपको उचित जानकारी दे सकेगा।

प्रेगनेंसी टेस्ट किट परिणाम गलत होने के कारण

1) समय से पहले टेस्ट करना

2) टेस्ट के समय जल्दबाजी करना

सम्पूर्ण जानकारी के लिए swipe up करे