अगर आपको भी अनिंद्रा की समस्या है तो आपको सबसे पहले अधिक सोचना और टैंशन लेना बंद कर दें चाहिए।  मुख्यतः अनिंद्रा के यही कारण होते है ।

गाजर 

गाजर में अल्फा केरोटीन की मात्रा अच्छी होती है जो आपको अनिंद्रा से छुटकारा दिला सकती है।  

अनानस को खाने से आपको अनिंद्रा का सामना नहीं करना पड़ेगा इसमें बहुत से विटामिन्स होते है और ये पाचन क्रिया को भी सुधरता है।

अनानस

हुत से फल ऐसे होते है जो आपकी अनिंद्रा की समस्या को खत्म कर सकते है।

अच्छी नींद के लिए क्या  खाना चाहिए ?

कीवी को एक शक्तिशाली फल माना जाता है।  इसे खाने से बहुत सी बीमारियों से राहत मिलती है।   साथ ही ये अनिंद्रा से निजात पाने के लिए भी खाया जाता है ।

कीवी

केला

केले में विटामिन B6 होता है जो तनावग्रस्त मासपेशियो को आराम देता है ।

संतरा शरीर में मेलाटोनिन को बढ़ाता है जिससे की आप को अच्छी नींद आती है।

संतरा

दूध की तरह बादाम में भी ट्रिप्टोफैन होता है, जिसका मस्तिष्क पर सुखदायक प्रभाव पड़ता है. यही वजह है कि मस्तिष्क की शक्ति को बढ़ाने के अलावा बादाम आपको अच्छी नींद में भी मदद कर सकता है।

बादाम

और अधिक लेख, जानकारियाँ और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe Up करे