आइये जानते है गांव में पैसे कमाने के तरीके

गाँव में पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिसके द्वारा आप पैसे कमा सकते है। आइये जानते है उन तरीको के बारे में 

खेती  गाँव में कमाई करने का सबसे अच्छा तरिका है खेती करना, गाँव में आप खेती कर अच्छे पैसे कमा सकते है । 

पशुपालन  गाँव में अधिकतर लोग पशुपालन कर कर अच्छी कमाई कर रहे है आप गाय, भैस या बकरी पाल सकते है। 

बीज भंडार की दूकान  गाँव के लोगो को अक्सर बीज खारिदने शहर जाना होता है, यदि आप चाहे तो गाँव में भी बीज की दूकान खोल सकते है । 

मोबाइल रिपेयरिंग की दूकान  आज कल हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है, इसलिए आप गाँव में मोबाइल रिपेयरिंग की दूकान भी खोल सकते है । 

प्रॉपर्टी एजेंट  आप गाँव में प्रॉपर्टी एजेंट भी बन सकते है । लोगो की जमीनों का सोदा कर अच्छा कमीशन कमा सकते है । 

किराने की दूकान  किराने की दूकान जितनी शहरो में चलती है उतनी ही गाँवों में भी चलती है आप किराने की दूकान खोल सकते है , 

ब्लोगिंग कर के  आप देश के किसी भी हिस्से से ब्लोगिंग कर सकते है, बस आपके एरिया में इन्टरनेट की सुविधा होनी चाहिए । 

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।