घर पर अगर सब्जी न होतो क्या बनाया जाए यह प्रश्न अधिकतर घरो में होता है या फिर खाना बनाने वाले को सोचने पर मजबूर कर देता है तो आज हम कुछ ऐसी चीजे बताने वाले है जो आप सब्जी न होने पर बना सकते है।
बेसन कट्टे
सब्जी न होने पर बेसन कट्टे एक अच्छा विकल्प है जो स्वाद में भी अच्छे लगते है और आपका जायका भी बड़ा देते है।
कड़ी
कड़ी बनाने के किसी भी प्रकार की सब्जी की जरूरत नहीं होती है हींग लहसुन कड़ी पत्ते मेथी दाने का तड़का लगा इसे आसानी से बना सकते है।
बूंदी की सब्जी
बूंदी की सब्जी बहुत से लोगो को पसंद है ये आसानी से बन भी जाती है और लगती भी स्वादिस्ट है।
दाल
दाल के बारे हर कोई जानता ही है। घर में जब सब्जी नहीं होती है तब दाल एक अच्छा विकल्प होता है जो आसानी से बन भी जाती है और लगती भी अच्छी है।
और अधिक लेख, जानकारियाँ और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe Up करे