कई लोग गीले बालों को बांधने की गलती कर बैठते हैं, जो हेयर फॉल का कारण जाता है। आपकी इस गलती से आपके बालों में खिंचाव होने लगता है, जिससे हेयर फॉल बढ़ सकता है।

गीले बालों को बांधना

बालों की सफाई ना करना

लम्बे समय तक बालों में शैम्पू न करने की वजह से हेयर फॉल की समस्या बढ़ सकती है. इसके लिए आप बालों में 10 दिन में एक बार शैम्पू अवश्य करें।  

गीले बालों में कंघी करना 

हम अक्सर गीले बालों में कंघी करने लगती हैं, जो बालों के टूटने का एक मुख्य कारण हो सकता है।  

ड्रायर का अधिक इस्तेमाल

महिलाएं गीलें बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का उपयोग करती हैं, जिसकी गर्म हवा बालों के प्रोटीन को पूरी तरह से खत्म कर देती है।

बालों को ज्यादा गर्म पानी से धोना 

गर्म पानी में तौलिया डुबोकर सिर पर लपेटने से बालों को स्टीम मिलती है, लेकिन बालों को डायरेक्ट गर्म पानी से धोने से हेयर फॉल बढ़ सकता है।  

रोज़ाना शैंपू करना

रोजना बालों में शैंपू करने से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती है, इससे बाल ना सिर्फ टूटने लगते हैं, बल्कि वह ड्राई  भी हो जाते हैं फिर झड़ने लगते है।  

अत्यधिक तनाव लेना 

ऑफिस हो या फिर घर की समस्याए । हमें छोटी-छोटी बातों पर तनाव लेने की मानों आदत हो चुकी है। मगर क्‍या आप जानते हैं कि बालों के झड़ने का एक प्रमुख कारण तनाव भी है। 

धूम्रपान करना 

डॉक्टर्स का मानना है की धूम्रपान करना भी हेयर फॉल का कारण बन सकता है। 

और अधिक जानकारियाँ और लेख पढ़ने के लिए अभी Swipe up करे