ओवरथिंकिंग है हानिकारक- इन 4 उपायों से पाएं ओवरथिंकिंग से छुटकारा 

ओवरथिंकिंग हमारे समय को तो बर्बाद करती ही है साथ ही हमें मानसिक तनाव भी देती है। ज्यादा ओवरथिंकिंग हमे डिप्रेशन का शिकार बना सकती है। अगर आपको भी ओवरथिंकिंग की आदत हैं तो इन उपायों को आज ही अपनाए और पाएं ओवरथिंकिंग से निजात।

ओवरथिंकिंग के लिए समय निर्धारित करें

ओवरथिंकिंग की आदत बहुत नुकसान पहुचा सकती है पर हम सोचना तो बंद नही कर सकते हैं इसीलिए हमे पुरे दिन ओवरथिंकिंग करना बंद कर देना चाहिए और एक समय निर्धारित कर लेना चाहिए ताकि हमारा पूरा दिन ओवरथिंकिंग में बर्बाद ना हो जाए।

विचारो को डिवाइड करें

सबसे पहले अपने विचारो को दो श्रेणी में बाँट ले, एक तो वह जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं और दूसरी उन विचारो की श्रेणी जिन्हें आप नियंत्रित नही कर सकते हैं। ऐसा करने से आप को यह फायदा होगा की फिर केवल आप उन विचारो पर ही सोचे जो नियन्त्रण में है।

अपना मूड परिवर्तित कर ले

जब भी आप ओवरथिंकिंग करते हैं तब आप नकारात्मक विचारो की और बढ़ने लगते हैं इसीलिए जब भी आप ओवरथिंकिंग करने लगे तब अपने विचारो को बदल कर सकारात्मक बातो को याद करें।

समस्या पर नही समाधान पर ध्यान दें

जब भी आप ओवरथिंकिंग करते हैं तो आप समस्या पर ज्यादा ध्यान देते हैं ऐसे समय में हमे समस्याओ पर नही बल्कि समाधान पर विचार करना चाहिए। जिससे की हम समस्या से बाहर आ सकें।

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे