अब इंस्टाग्राम को बंद करदे और अपना ब्राउज़र खोले फिर गूगल पर सर्च करे Instagram Reels Video Download अब प्राप्त रिजल्ट्स में कोई भी एक साइट ओपन करे open होने के बाद वहा टेक्स्ट बार दिखेगा वहां उस लिंक को पेस्ट करदे फिर download पर क्लिक करें।
अब वह Reel आपके मोबाइल में डाउनलोड होने लगेगी।
एक तरीका और है यदि आपको अधिकतर ही Reels को डाउनलोड करने का काम पड़ता है तो आप प्लेस्टोरे पर जा कर बहुत सी ऐसी Apps download कर सकते है जो आपको आसानी से रील्स वीडियो डाउनलोड कर के देदेंगी।
बस आपको प्लेस्टोरे पर जाना है instagram reels डाउनलोड सर्च करना है और किसी भी app को डाउनलोड कर लेना है।
फिर जैसे ही आप इंस्टाग्राम पर किसी भी रील का लिंक कॉपी करेंगे तो आपके मोबाइल में एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमे आपसे पूछा जाएगा की क्या आप इस कॉपी की गयी लिंक की रील को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको या तो yes का ऑप्शन मिलेगा या तो डाउनलोड का जिस पर क्लिक कर आप उस रील को आसानी से download कर सकते है।
जिस Reel को आप किसी के साथ भी वीडियो फॉर्मेट में किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है। और बिना इंटरनेट के और insta open किये बिना भी देख पाएगे क्योकि वह Reel अब आपकी गैलरी में सेव हो चुकी है।